*जीजीडीएसडी के विद्यार्थियों को मिली औषधीय पौधों की जानकारी अश्वगंधा के पौधों की दस ट्रे दी गई उपहार*
जीजीडीएसडी के विद्यार्थियों को मिली औषधीय पौधों की जानकारी
अश्वगंधा के पौधों की दस ट्रे दी गई उपहार
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक दौरे के तहत जोगिंद्रनगर स्थित आई.एस.एम. शोध संस्थान के हर्बल गार्डन का दौरा किया। बॉटनी विभाग द्वारा आयोजित इस दौरे में बी.एससी. मेडिकल प्रथम और तृतीय वर्ष के 56 छात्रों ने भाग लिया। सहायक प्राध्यापक श्रीमती ईशा चावला और सुश्री मीनाक्षी के नेतृत्व में छात्रों ने इस दौरे के दौरान औषधीय पौधों के महत्व और उपयोग के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।
महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षाओं में दिए जाने वाले ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अनुभव होता है और महाविद्यालय द्वारा ये सुविधाएं छात्रों को समय समय पर उपलब्ध करवाई जाती हैं।
संस्थान में छात्रों ने हिमाचल प्रदेश में पाए जाने वाले औषधीय पौधों के उपयोगों के बारे में जाना। किसानों और संस्थान के विशेषज्ञों ने इन पौधों की खेती, देखभाल और औषधीय गुणों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
संस्थान की सहायक शोधकर्ता महिमा ठाकुर ने छात्रों को संस्थान की प्रयोगशालाओं का अवलोकन करवाया और उन्हें विभिन्न उपकरणों के उपयोग के बारे में भी समझाया। विद्यार्थियों ने औषधीय पौधों से काढ़ा बनाने की प्रक्रिया को करीब से देखा और बीमारियों के उपचार में इसके महत्व को जाना उन्होंने हर्बेरियम शीट्स के माध्यम से विभिन्न औषधीय पौधों की संरक्षित प्रजातियों के बारे में सीखा। विद्यार्थियों ने आयुर्वेद के महत्व को समझते हुए प्राचीन ग्रंथों और औषधीय विज्ञान के बारे में भी जाना। इस शैक्षणिक दौरे के अंत में, संस्थान द्वारा महाविद्यालय को अश्वगंधा के पौधों की दस ट्रे उपहार में दी गई।