Editorial :-*बाबा बालकनाथ जी के रोट प्रसाद में गुणवत्ता की कमी: एक चिंताजनक मुद्दा*
बाबा बालकनाथ जी के रोट प्रसाद में गुणवत्ता की कमी: एक चिंताजनक मुद्दा
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बालकनाथ जी के रोट प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठने से श्रद्धालुओं में चिंता फैल गई है। यह मामला तब सामने आया जब बाबा बालकनाथ ट्रस्ट की अपनी कैंटीन से सैंपल लिए गए। इस घटना ने तीर्थयात्रियों की श्रद्धा को ठेस पहुंचाई है और प्रशासन की जिम्मेदारी को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है।
इसी तरह का मामला हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में भी सामने आया था, जहां लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए थे। ऐसी घटनाएं तीर्थस्थलों की पवित्रता और श्रद्धा को कम करने का काम करती हैं।
हिमाचल की भोली भाली जनता बाबा बालकनाथ जी को अत्यधिक श्रद्धा और सम्मान से देखती है। वे उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। इस तरह की घटनाएं उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती हैं।
सरकार और ट्रस्ट को तत्काल इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और गुणवत्ता नियंत्रण के उपाय करने चाहिए। तीर्थस्थलों पर प्रसाद की गुणवत्ता की नियमित जांच के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए। श्रद्धालुओं की सेहत और श्रद्धा की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।