*Tricity Times morning news bulletin 19 November 2024* :Https://tricitytimes.com
Https://tricitytimes.com

Tricity times morning news bulletin 19 November 2024
Https://tricitytimes.com
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 नवम्बर, 2024 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news hp
1) चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र चुराह में दो कश्मीरी संदिग्धों को हिमाचल प्रदेश की पुलिस बटालियन के जवानों ने अपनी मुस्तैदी से पकड़ लिया है ! दोनों कश्मीरियों डोडा के निवासी पाए गए हैं और पकड़े जाने पर बताया कि मवेशियों की खरीदारी के लिए वे हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसे थे ! जब पुलिस ने जंगल के रास्ते घुसने बाबत पूछा तो पकड़े गए आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस थाना के पुलिस स्टाफ को सौंप दिया गया.! हिमाचल प्रदेश पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी और संतोषजनक प्रत्युत्तर के पश्चात ही इन्हें रिहा किया जाएगा !
2) चंबा की पुराना बस अड्डा पार्किंग हुई 29 लाख रुपये में नीलाम
3) सुखविंदर सुखू सरकार मनाएगी दो साल पूरे होने का जश्न, इस जश्न में आएंगे राहुल, प्रियंका और खरगे
Tricity times news
1) मस्क की कंपनी ने जो भारतीय सैटेलाइट लॉन्च किया, देश के दूरस्थ स्थानो पर तेज धार इन्टरनेट सेवा प्रदान करने का काम करेगा और उड़ने वाली फ्लाइट में जटिल परिस्थितियों में भी संपर्क कायम रखने के काम आएगा.! एलोन मस्क की कम्पनी के राकेट ने उक्त उपग्रह को 37 मिनट के अल्प समय में ही कक्षा में स्थापित कर दिया और अब इसका कन्ट्रोल पूरी तरह इसरो के हाथ में है !
2) चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर अड़ा पाकिस्तान, PCB चीफ ने दी ICC की दुहाई
3) भदोही उत्तर प्रदेश
सपा विधायक के घर कुर्की…साइकिल, कुर्सी, मेज के साथ बर्तन भी उठा ले गई पुलिस
4) Saudi Arab का खुलासा
सालभर में 101 विदेशी नागरिकों को सजा-ए-मौत दे चुका है सऊदी अरब, इनमें सबसे ज्यादा पाकिस्तानी
5) DU की पूर्व छात्रा हरिनी अमरसूर्या बनीं श्रीलंका की PM, बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी थी बैचमेट
6) ‘मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग के दौरान बुर्का हटाकर न हो चेकिंग’, सपा का EC को पत्र
7) शेयर बाजार में बम-बम… सेंसेक्स ने लगाई 800 अंकों की छलांग, इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
8) तिरुपति बालाजी से गैर हिंदू कर्मचारियों की होगी छुट्टी? VRS का मिलेगा ऑप्शन, या होंगे ट्रांफसर
9) G20 Summit: PM मोदी ने ब्रिटेन के PM सामने उठाया भगोड़े आर्थिक कारोबारियों का मुद्दा
10) जाते जाते भी लिख डाली तबाही की इबारत
अमेरीका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने यूक्रेन को दे दी रूस के विरुद्ध लॉन्ग रेंज missile प्रयोग करने की आज्ञा
11) संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर को सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक
12) गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
13) इंडोनेशिया ने भारत से मांगी मदद, डॉक्टरों को भेजने का किया अनुरोध
14) हांगकांग नेशनल सिक्योरिटी केस में 45 एक्टिविस्टों को सजा
15) पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी, 9 आतंकी और 8 सुरक्षाकर्मी की मौत
