*श्री गुरु रविदास महासभा हि प्र (खण्ड पालमपुर) के सौजन्य से संविधान जागरूकता दिवस कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में मनाया जा रहा है*
हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा (खण्ड पालमपुर) के सौजन्य से संविधान जागरूकता दिवस कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मनाया जा रहा है
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में “संविधान जागरुकता दिवस (Constitution Awareness Day) का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर 2024 को होगा।
हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा जोन पालमपुर के तत्वाधान में प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द भारिया की अध्यक्षता में संविधान जागरुकता दिवस (Constitution Awareness Day) का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर 2024 को हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
जिसमें नागरिकों को भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निर्वहन, संविधान में निहित प्रमुख मूल्यों एक मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना है। इस अवसर पर श्री प्यार चन्द अकेला, डा० विजय विद्यार्थी, डा.संजय सिन्धु, प्रकाश चन्द भाटिया व एक अन्य वक्तागण अपना व्याख्यान देगें। सभा ने सभी नागरिकों से आग्रह है कि चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वश्वालय पालमपुर के सभागार में 10 बजे पहुंचकर तथा कार्यक्रम मे हिस्सा ले कर संविधान और देश के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन करें।