*Tricity times morning news bulletin 24 November 2024*
Hemant Soren, Champai Soren, Raj Sinha and Devendra Kumar won their respective constituencies
Tricity times morning news bulletin 24 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 नवम्बर, 2024 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) पंजाब सरकार द्वारा अब लीपापोती की तैयारी
शानन ( jogindarnagar)
पंजाब सरकार की नियत शानन बिजलीघर हिमाचल प्रदेश को सौंपने को लेकर साफ नहीं है !
सौ साल से भी अधिक पुराना बिजली घर इस समय बेहद खस्ता हालत में है और आवासीय परिसरों की भी हालत कुछ बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है !
पंजाब सरकार ने खुद को पाक साफ दर्शाने के लिए अन्तिम मौके पर अब एक टीम भेजकर बिजली घर की हालत और रिपेयर के खर्चे के आकलन हेतु एक टीम का गठन किया है जिस में तीन सदस्यों की टीम आ कर इसका आकलन करेगी !
लीज अवधि समाप्त होने पर हिमाचल प्रदेश ने इसके वाजिब मालिकाना हक के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा दिया है ! क्योंकि पंजाब इसके हस्तांतरण को लेकर आनाकानी कर रहा था !
2) कुल्लू : लग घाटी के त्युह्णी गांव में लगी भीषण आग ! लकड़ी और ईंट गारे से बने चार बड़े बड़े मकान हुए जलकर राख
3) हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट : पहाड़ों के माैसम ने बदली करवट, लाहाैल स्पीती की घाटी, सिस्सू, अटल टनल तथा रोहतांग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई , तापमान का पारा गिरा
4) खुशखबरी… धन्यवाद हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय बढ़ा , हुई विधिवत अधिसूचना जारी
5) नगर निगम क्षेत्रो के वासियों पर अब एक नई मुसीबत
मकान तथा व्यावसायिक भवन बनाना हुआ अब और अधिक महंगा, हिमाचल प्रदेश सरकार ने नक्शे पास करने की दरें पांच गुना तक बढ़ाईं; हुई अधिसूचना जारी
6) गहराया विवाद
HPTDC: पर्यटन विभाग कर्मचारी संघ बोला, मंत्री बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ही 70 लोग लगा लिए अनुबंध पर.. नैतिकता और नियम रख डाले ताक पर
7) गगरेट
भ्रष्टाचार के आरोपों के विरोध में भूतपूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा
राजधानी के संजौली के काॅलेज में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ताजा कीं अपनी खट्टी मीठी पुरानी यादें, मुख्यमंत्री पूर्व छात्र संघ के कार्यक्रम में पहुंचे थे !
8) शिमला जेल कांड
जिला कारागृह कैथू जेल में कंबल हासिल करने जैसी मामूली बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े दो कैदी, एक कैदी हुआ घायल
Tricity times news
1) उत्तर प्रदेश…
संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर आक्रोशित हुई भीड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
2) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने दर्ज की बम्पर जीत ! हुआ शरद पवार जैसे दिग्गजों का राजनीतिक करियर हुआ लगभग समाप्त.!
उद्धव ठाकरे का सेक्युलर कार्ड हुआ पूरी तरह फेल
आंकड़ों के अनुसार देश में अब कॉंग्रेस पहुंची 2019 से पहले की स्थिति में
3) एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर कह दी बड़ी बात! कैलिफोर्निया की भी चर्चा
4) हमारे प्रश्नों का 21 दिन में जवाब दें, नहीं तो परिणाम भुगतने को रहें तैयार …’, US से गौतम अडानी और भतीजे सागर को समन
5) महाराष्ट्र में हार से उठे कांग्रेस के राजनीतिक आस्तित्व पर गम्भीर सवाल! 10 साल में 47 विधानसभा चुनाव ‘हाथ’ से फिसले
6) उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने सपा को धूल चटाई
केवल सिसामऊ तथा करहल की सीटें समाजवादी पार्टी के हाथ आईं ! कुल मिलाकर हिन्दू वोटर ने समाजवादी को नकार दिया है ! खैर की दलित रिज़र्व सीट पर भी भाजपा ने किया क़ब्ज़ा
7) पर्थ टेस्ट में भारत को लगा पहला झटका, 77 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने केएल राहुल
8) जॉर्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी, एक बंदूकधारी की मौत और 3 पुलिसकर्मी घायल
9) ‘आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को मिलेगी 200 से ज्यादा सीटें ‘, संजय झा का दावा
10) दिल्ली के बवाना, अलीपुर, आनंद विहार समेत कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार
11) दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
Hemant Soren, Champai Soren, Raj Sinha and Devendra Kumar won their respective constituencies