*Tricity times morning news bulletin 25 November 2024*
PM Modi calls for responsible behaviour in Parliament
Tricity times morning news bulletin 25 November 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 नवम्बर, 2024 सोमवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) आ गए असली नियत पर… महाराष्ट्र: हार के साथ ही MVA में बिखराव शुरू? 5 नए विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी
2) महाराणा प्रताप के वंशजों में गद्दी के लिए टकराव, बीजेपी MLA का आज होगा राजतिलक
3) मामा गोविंदा से खत्म हुई कृष्णा की लड़ाई, बोले- मैं उन्हीं की मन्नत से पैदा हुआ
4) महाराष्ट्र में BJP की महाजीत का बाजार में जश्न, अडानी के सभी 10 शेयर बने रॉकेट
5) विंटर सेशन की हो सकती है हंगामेदार शुरुआत, संभल हिंसा पर कांग्रेस ने दिया नोटिस, वक्फ बिल पर सरकार तैयार
6) उत्तर प्रदेश… संभल में 4 मौतों के बाद सन्नाटा, रात भर चली छापेमारी, 21 हिरासत में, 30 थानों की पुलिस का पहरा
7) पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की लड़ाई में गई 150 जानें, एक-दूसरे के लोग उठा ले जाने के बाद सीजफायर
8) ‘शादी-वादी बेकार’, 40 साल बाद पत्नी शबाना संग रिश्ते पर बोले जावेद अख्तर- हम ज्यादा खुले दिमाग के हैं
9) तेज हवाओं से दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार, लेकिन अभी भी ‘खराब’ कैटेगरी में AQI
10)
असदुद्दीन ओवैसी ने संभल हिंसा पर चर्चा के लिए लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस