Himachalताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 29 November 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 November 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 29 नवम्बर, 2024 शुक्रवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) महत्त्वपूर्ण मसलों पर प्रदेश सरकार के ढीले रवैये से कोर्ट का बहुमूल्य समय हो रहा बर्बाद

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने न्यायालय के आदेश न मानने पर तथा अनावश्यक देरी करने पर सरकार सहित प्रधान सचिव आरडी नजीम को व्यक्तिगत तौर पर एक लाख रुपये की कॉस्ट भी लगाई है। हाई कोर्ट ने कहा कि सरकार के इस लचर किस्म के रवैये से न्यायालय का बहुमूल्य वक़्त बर्बाद हो रहा है।

2) हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड हुआ बेबस
विभिन्न विभागों के भारी भरकम करीब 80 करोड़ रुपये हैं फंसे ! बार बार अल्टीमेटम देने के बावजूद ध्यान नहीं दे रहे हैं विभिन्न डिपार्टमेंट ! कई विभागों-संस्थानों ने नहीं भरे महीनों से पेंडिंग बिल !

3) कांगड़ा शहर का समाचार
… पैदल फुटपाथ पर इंटरलॉक टाइलें बिछाने के दौरान दुकानदार तथा स्मार्ट सिटी प्रबंधन आ गए आमने-सामने ! पूर्व में भी खामख्वाह की बहसबाजी करते रहे हैं बाजार के व्यापारी, जिसके चलते बहुत बार विकास कार्यो में बाधा पहुंचती है !

Tricity times news

1) संभल: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन से होगी इलाके की निगरानी

2) फडणवीस होंगे CM! डिप्टी के लिए शिंदे नरम लेकिन… अमित शाह के साथ बैठक से हुआ समाधान

3) अपराधी सरगना का 100 करोड़ का साम्राज्य, 50 केस…जनाब का नाम है अनुराग जिसकी वजह से यूपी पुलिस को मिली कोर्ट से फटकार

4) ‘आ रहे हैं ट्रंप…’ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आया अमेरिका से बयान

5) ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए ‘जन्नत’ बन गया अमेरिका…’, दुबई से लाए गए शूटर का खुलासा

6) चिकन बिरयानी में मिला सिगरेट का टुकड़ा , हैदराबाद के रेस्टोरेंट का कारनामा

7) नकली नोटों के बाद अब शातिर छापने लगे थे डॉलर… गुजरात में चल रही थी फैक्ट्री, पुलिस ने कर डाला मामले का पटाक्षेप
गुजरात की घटना

8) हेमंत सोरेन के अकेले शपथ लेने की वजह आई सामने! मंत्रिमंडल तय होने में फंस रहा पेच, अब कि बार राह नहीं आसान

9) ‘ओवरकॉन्फिडेंस में हार गई कांग्रेस,’ महाराष्ट्र के नतीजे पर शिवसेना का दावा

10) संभल: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन से होगी इलाके की निगरानी

11) अजमेर दरगाह केस को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने CJI को लिखा पत्र

12) आज शाम मुंबई में होगी तीनों महायुति नेताओं की अहम बैठक

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं. इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों में अकेले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटें, जबकि कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं. राजद ने 4 और सीपीआई-एमएल ने 2 सीटों पर जीत हासिल की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button