Kissan March:- *Tricity times morning news bulletin 02 December 2024*
UP farmers' march from Noida to Delhi today, barricades installed, routes diverted
Tricity times morning news bulletin 02 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 दिसम्बर, 2024 सोमवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है सोमवार व्रत, हेमंत ऋतू आगमन तथा चंद्र दर्शन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) शिमला… ब्लॉक रिसोर्स को आर्डिनेटर सेंटर के 282 पदों के लिए होगी दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में में भर्ती, पहले से रह चुके शिक्षकों की दोबारा नहीं दी जाएगी नियुक्ति !
2) शिमला… हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चौंकाने वाला खुलासा
बीते डेढ़ साल में चिट्टा पाउडर के फ़ेर में पकड़े गए लोगों में से 30 लोग सरकारी कर्मचारी पाए गए हैं ! गत डेढ़ वर्ष में 30 से अधिक सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को विभिन्न चिट्टा तस्करी के मामलों में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कई इस मारक नशे के आदी होने पर चिट्टे सहित पकड़े गए हैं तो कइयों की अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के साथ गहन संलिप्तता पाई गई है। अकेले शिमला जिला के रोहड़ू, जुब्बल तथा चिड़गांव समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में वर्षों से से चिट्टा पाउडर तस्करी का नेटवर्क चला रहे बड़े तस्कर शाही महात्मा गिरोह की हुई गिरफ्तारियों में पुलिस ने एक वन विभाग के वन रक्षक को भी धर दबोचा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस का दावा है कि आरोपी की नशे की तस्करी में भी सक्रिय भूमिका है। बकौल पुलिस चिट्टे का नशा इतना जबरदस्त है कि इसकी लत किसी भी व्यक्ति को नशे की तस्करी तक करने पर विवश कर सकती है। इसकी वजह इसकी कीमत है, जिसकी वजह से सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे अधिकारी और कर्मचारी भी नशा तस्करी के दलदल में फंस चुके हैं
3) ज्वाली समाचार… गहरे ग्रामीण आंचल के कोने में बसे गांव नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाने के विरोध में उतरे बाशिंदे ग्रामीण
4) श्रद्धा का महा सागर
कांगड़ा : तीन शक्तिपीठों में उमड़ी भारी श्रद्धालू भीड़, लगभग 17,450 श्रद्धालु हुए माता रानी के चरणों में नतमस्तक, मंडी निवासी अनिवासी भारतीय ने मां ज्वालामुखी को चढ़ाया एक किलो चांदी का छत्र, सपरिवार आया माता के चरणों में
5) जयसिंहपुर… आग ने मचाया तांडव
गांव धुपकयारा में सुखी घास के भण्डार मे लगी भीषण आग ने छुड़ाए स्थानीय गांववासियों के पसीने ! फायर ब्रिगेड की सूचना तो दी गई किन्तु संकरे रास्ते के कारण अग्निशमन वाहन मौका पर नहीं पहुंच पाया ! तीन घण्टों की मशक्कत के बाद स्थानीय वासियों ने खुद बुझाई जैसे तैसे भयानक आग
Tricity times news
1) नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर उद्दंडता करने वाले किसानों को रोकने के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर महाजाम, दिल्ली मार्च करने पर अड़े किसान, जानिए क्या हैं उनकी डिमांड्स
भारतीय किसान परिषद (BKP), किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत अन्य संगठनों के बैनर तले नोएडा के किसान आज दिल्ली कूच करेंगे. ये किसान नए कानून के तहत मुआवजे की मांग कर रहे हैं
2) बाइडेन ने बेटे के गुनाह किए माफ, ट्रंप बोले- ये तो Miscarriage of Justice है
3)… 4 महीने के लिए यूपी में बना नया जिला, 4 तहसील और 67 गांव शामिल कर नाम रखा ‘महाकुंभ मेला’
4) ISKCON के सदस्यों पर भड़ास निकाल रहा बांग्लादेश, वीजा-पासपोर्ट होने पर भी भारत में नहीं होने दी एंट्री… रोक लिया बॉर्डर पर ही
5) नशे में डूबे लोग, फुटपाथ पर बसेरा… एक भारतीय ने दिखाई अमेरिका की ये तस्वीर… सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वीडियो किया वायरल
6) ‘हम जरासंध हैं, जितना अलग करोगे…’, JDU विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद को घेरा
7) खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार… क्या GDP ग्रोथ के आंकड़ों ने बिगाड़ा मूड
8) थप्पड़ बरसाए, पेट पर लात मारी, फिर… मुरादाबाद में महिला सिपाही से मारपीट का वीडियो वायरल
9) मध्य प्रदेश… शूटिंग अकादमी में 17 साल के लड़के ने खुद को मारी गोली, सीनियर अफसर हैं पिता.. घटना भोपाल की
10) ‘मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं…’, किसान आंदोलन के बीच बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
11) फडणवीस का नाम फाइनल, आज या कल विधायक दल की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर.