*राधा स्वामी हॉस्पिटल भोटा के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का निर्णय सराहनीय :-शांता कुमार पूर्व मुख्यमंत्री*
राधा स्वामी सतसंग भारत की एक प्रशंसनीय संस्था है जो नैतिकता, चरित्र निर्माण और समाज सेवा का सराहनीय कार्य कर रही है। शांता कुमार
*राधा स्वामी हॉस्पिटल भोटा के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का निर्णय सराहनीय :-शांता कुमार पूर्व मुख्यमंत्री*
पालमपुर 03 दिसम्बर, 2024 पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि भोटा में राधा स्वामी सतसंग अस्पताल बन्द नहीं हुआ। सरकार द्वारा उसको चलाये रखने के लिये कानून में संशोधन करने का निर्णय सराहनीय है। इस सब के लिये उन्होने राधा स्वामी सतसंग के प्रतिनिधियों और सरकार को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सतसंग भारत की एक प्रशंसनीय संस्था है जो नैतिकता, चरित्र निर्माण और समाज सेवा का सराहनीय कार्य कर रही है। पालमपुर के निकट परौर में संस्था का प्रमुख केन्द्र है। वहां पर संस्था के प्रमुख स्वामी जी से मिलने का उन्हे सौभाग्य मिला था।
शान्ता कुमार ने प्रसन्नता के इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री से एक और आग्रह किया है कि अब केन्द्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला के लिए 30 करोड़ शीघ्र दे दिये जायें। 12 वर्षों से रूका हुआ यह काम पूरा होगा। केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए लगभग 300 करोड़ रूप्ये इसलिये ही खर्च नहीं हो रहे हैं क्योंकि हिमाचल अपने हिस्से की राशी नहीं दे रही है। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें अब भविष्य में इस संबध में और कुछ नहीं कहना पड़ेगा । 18 दिसंबर को धर्मशाला में विधान सभा सत्र प्रारम्भ होने से पहले मुख्य मंत्री धन दे दें और इसका शिलान्यास करें। उन्हें आशा है कि 12 वर्ष से रुका हुआ काम अवश्य पूरा होगा।