Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 04 December 2024*

Breaking:-अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में जानलेवा हमला

Tct मीडिया वही जो गलत बोले ,गलत और सही को बोले सही! बोलना है तो सच्च बोल ! वरना मत बोल!!

Tricity times morning news bulletin 04 December 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 दिसम्बर, 2024 बुधवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times hp news

1) हमीरपुर के नगर निगम में शामिल होने के लिए आसपास की चिन्हित 13 पंचायतों ने जताई अपनी नाराजगी, जिलाधीश को सौंपा लिखित ज्ञापन

2) outsourcing पर हुआ प्रदेश हाईकोर्ट सख्त..
हाईकोर्ट ने अब नाईलेट से भी आउटसोर्स भर्ती पर लगाई रोक

3) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं, प्रदेश के उद्योगों की 1 रुपये बिजली सब्सिडी हुई बंद; करीब 200 कंपनियों ने दी थी इस सरकारी आदेश को चुनौती

4) प्रसाद बंटने में बस कुछ समय ही शेष
सुखविंदर सुक्खू सरकार के दो वर्ष के जश्न पश्चात बाद होगी बोर्डों-निगमों में ताजपोशियां

5) make my trip पर होगी हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों की बुकिंग… कम्पनी ने दिया 2 करोड़ रुपये का अग्रिम एडवान्स !

6) वेतन तथा भत्तों के समय पर भुगतान नहीं होने के कारण हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों में सरकार के प्रति आने लगा है खिन्नता ! Tricity times के सर्वेक्षण के दौरान नाम नहीं बताने की शर्त पर बहुत से कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उनका दर्द छलका ! कहा प्रदेश के इतिहास में कभी ऐसा समय देखने में नहीं आया !

6) कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मनाली के नग्गर में खुलेगा प्रदेश का चौथा होटल मैनेजमेंट संस्थान, हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने चिह्नित भी कर ली है भूमि

Tricity times news

1) 7 पिस्टल बरामद किए जाने के बाद संभल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन फिर शुरू

2) पंजाब… अकाली दल बादल के सितारे गर्दिश में
सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, अमृतसर में गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई फायरिंग
3:01

यह घटना अमृतसर के गोल्डन टेंपल की है. हमलावर के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है. उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है.

3) महाराष्ट्र में CM पोस्ट के बदले क्या ‘कुर्बानियां’ देगी BJP? शिंदे-अजित किस पावर शेयर फॉर्मूले पर हुए सहमत

4) 26 इंटरनेशनल कॉल, 150 ऑडियो क्लिप, 200 मैसेज… धमकी वाले कॉल पर घिरे पप्पू यादव अब बचाव में दलीलें दे रहे हैं

5) संभल जा रहे राहुल को रोकने के लिए पुलिस का पहरा, NH9 पर बैठ गए कांग्रेस कार्यकर्ता

6) एक नहीं, अब बैंक अकाउंट में जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी… प्रस्ताव को लोकसभा से हरी झंडी

7) महाराष्ट्र में आज फैसले का दिन, फडणवीस के सिर ताज या फिर मिलेगा सरप्राइज

8) नोएडा में राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों की महापंचायत आज.. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल को किया चौकस

9) मार्शल लॉ, विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी और संसद में ‘वीटो’… 6 घंटे तक दक्षिण कोरिया में ये सब हुआ

10) साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, नेब सराय इलाके में मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या

11) दक्षिण कोरिया में मार्शल ला हुआ स्थगित… लौट सकता है लोकतंत्र

12) CCTV से पहचान, छापे और NIA जांच… संभल में 6 पाकिस्तानी खोखे मिलने पर क्या हो रहा एक्शन?

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
Tct ,bksood, chief editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button