*पालमपुर की बेटी रिदम ठाकुर ने सेना में जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट कमांडेंट का पद संभाल कर पालमपुर को किया गौरवान्वित!*


पालमपुर की बेटी रिदम ठाकुर ने सेना में जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट कमांडेंट का पद संभाल कर पालमपुर को किया गौरवान्वित!

पालमपुर के कंडबाड़ी की रिदम सिंह ठाकुर ने सेना में जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट पालमपुर की होनहार ने सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ऑल इंडिया प्रतियोगिता में
चयनित होकर जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर नियुक्त होकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
रिदम के पिता लोकेंद्र सिंह ठाकुर पालमपुर जिला न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं और माता ज्योति ठाकुर गृहिणी हैं। रिदम के भाई सिद्धांत ठाकुर भी वायुसेना में सर्विस सिलेक्शन कमीशन की प्रतियोगिता में चयनित होकर फ्लाइंग अफसर के पद पर नियुक्त हुए हैं। रिदम ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट पल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमा दो पालमपुर और बीएसई कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, एलएलएम एलएलबी एवं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से उत्तीर्ण की।ब
भाई बहन