Kisan Andolan :*Tricity times morning news bulletin 06 December 2024*
Farmers' 'Dilli Chalo' march to Parliament today, city braces for jams again


Tricity times morning news bulletin 06 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 दिसम्बर, 2024 शुक्रवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है विवाह पंचमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) शिमला… हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक छोटी सी सार्थक पहल !
544 सरकारी स्कूलों में बनेंगे सार्वजनिक रीडिंग रूम ! कोई भी व्यक्ति जा कर पढ़ सकेगा किताबें तथा अखबार आदि !
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए ये विशेष रीडिंग रूम्स बनाए जाएंगे। इन रीडिंग रूम में स्थानीय युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे।
2) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने एक बार फिर लिया कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय हिमाचल प्रदेश के दो क्लर्क कर्मचारियों की फेवर में आया माननीय हाईकोर्ट का फैसला, प्रदेश सरकार को इन्हें दो वर्ष की नियमित सेवा के बाद देना होगा उच्चतम पे स्केल
3) हिमाचल प्रदेश में टूट सकता है ड्राई स्पैल यानी शुष्क सर्दी का सिलसिला ! अगले आठ दिनों में भारी बारिश बर्फबारी का येलो अलर्ट !
4) कांगड़ा : विधानसभा क्षेत्र जवाली की जनता को सरकार का एक और तोहफा, मंत्री चंद्र कुमार ने किया आबकारी कार्यालय के भवन का लोकार्पण
, चुटकी लेने वालों ने कहा कि अगर बिल्डिंगों से फुर्सत मिल जाए तो बदहाल सड़कों पर भी कुछ कृपा कर दें !
5) ऊना… एक तो सर्दी उस पर आग का कहर
ईसपुर में प्रवासियों की 12 झुग्गियां हुईं जलकर खाक , हजारों रुपये का नुकसान… स्थानीय निवासियों ने मदद कर के बुझाई आग तथा सामान को बाहर निकाला
6) ऊना… सतपाल रायजादा का आरोप
मुख्यमंत्री को भाजपा सही तरीके से चलने नहीं दे रही और अड़चनें पैदा कर रही है !
7) नगरोटा बगवां ( कांगड़ा)
साथ लगते गांव मलां में तेज रफ्तार निजी बस न्यु प्रेम अनियन्त्रित हो कर एक कार पर जा चढ़ी जिसे देख कर हर कोई थर्रा उठा ! अनियन्त्रित बस यहीं नहीं रुकी बल्कि आगे बढ़ती हुई सड़क किनारे एक मकान के अन्दर जा घुसी !
Tricity times news
1) दिल्ली… संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली के किसान आंदोलन से किया किनारा
2) सर्दियो की आमद के बाद हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में महत्वाकांक्षी फोरलेन मार्गों के काम की रफ्तार हुई सुस्त ! आसपास मौजूद स्थानीय वासियों का धूल मिट्टी से हुआ बुरा हाल ! कहा, नहीं सुनते हैं फोरलेन कम्पनी के अधिकारी हमारी बात तथा करते हैं दुर्व्यवहार
3) बना दिया अल्लू अर्जुन ने रिकार्ड
‘पुष्पा 2’ को मिली हिंदी फ़िल्मों की फेहरिस्त आज तक कि सबसे बड़ी ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड !
4) वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज के बाद अब काशी विद्यापीठ में मस्जिद को लेकर बवाल
5) हरियाणा… किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ से पहले अंबाला में कड़ा पहरा, ड्रोन से निगरानी, सारे किए सरकार ने स्कूल बंद
6) छत्तीसगढ़ में 2 पूर्व सरपंचों की हत्या कर नक्सली छोड़ गए लीफलेट, लिखा था- BJP छोड़ो या मरो
7) हिंदुत्व की डगर, मराठा कट्टर हिन्दू समाज की अब CM देवेंद्र पर नजर… देखें BJP के भीतर क्या खींच पाएंगे नई लकीर
8) चीन को लगेगी मिर्ची ! चीन छोड़कर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहता है रूस, पुतिन ने कहा भारत हमारा पक्का तथा सच्चा मित्र
9) ‘किसी की जान बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा दी तुमने, शाबाश सूरमाओं …’, भावुक हुए सुखबीर बादल, पुलिस अधिकारियों को लगाया गले
10) मानसिक दिवालियापन… बांग्लादेश में करेंसी नोटों से हटेगी शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो, लगेगी आंदोलन की तस्वीर
