Tricity times morning news bulletin 10 December 2024
धोखाधड़ी मामले में धर्मेंद्र को दिल्ली की कोर्ट ने जारी किया समन, गरम धरम ढाबा से जुड़ा है मामला, बिजनेसमैन ने लगाए आरोप
Tricity times morning news bulletin 10 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 दिसम्बर, 2024 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) समूचा हिमाचल प्रदेश भीषण ठण्ड की चपेट में ! बिलासपुर तथा ऊना के विभिन्न क्षेत्रों में धुंध की चादर फैलनी शुरू
2) शिमला… हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चौपाल के निकट खड़ापत्थर में दो महिला तस्कर पकड़ीं , बरामद किया 14.09 ग्राम चिट्टा पाउडर !
एक महिला यमुनानगर हरियाणा तथा एक स्थानीय महिला है ! उनकी हरियाणा नम्बर की कार भी पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान जब्त कर ली गई है !
3) मंडी… हिमाचल प्रदेश सरकार करेगी समराहन में पौधा वितरण केन्द्र स्थापित ! चार गुना सस्ते पौधे बागवानों तथा किसानों को प्रदान किए जाएंगे.!
4) सोलन : सोलन शहर में सुखविंदर सुक्खू सरकार का पुतला जलाने की घटना पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय पुलिस स्टाफ के मध्य हुई धक्कामुक्की, नहीं थी ऐसे किसी भी धरना प्रदर्शन आदि की लिखित अनुमति
5) चंबा (सलूणी) … एक हैरान कर डालने वाली घटना के दौरान एक युवती उस समय बुरी तरह घायल हो गई जब फोन पर बात करते हुए अचानक उसका मोबाइल फोन धमाके के साथ फ़ट गया ! घायल युवती को आनन फानन चंबा के मेडिकल कालेज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत की देखते हुए उसे टांडा के राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है ! धमाका इतना जोरदार था कि आसपास मौजूद घरों के बाशिंदों को लगा कहीं किसी ने बंदूक से गोली दाग दी हो !
6) हरिपुर गुलेर, नगरोटा सूरियां… पौंग झील वन्यजीव अभ्यारण्य में प्रभावशाली लोगों तथा प्रवासियों द्वारा की जा रही अवैध खेती के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन ! स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि अधिकारियों के ध्यान में जब इस बात को लाया गया था तो उन्होंने इसे हटाने हेतु कुछ दस दिन का समय मांगा था किन्तु तय सीमा बीतने के बाद भी ग्रामीण इंतजार करते रहे किन्तु विभाग का कोई कर्मचारी मौका पर नहीं आया तथा खेतीबाड़ी के लिए लगाया गया बाड़ भी यथावत मौजूद था !
उसके बाद स्थानीय वासी बिफर पड़े और नारेबाजी शुरू कर दी !
7) धर्मशाला… सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नशा तस्करी के आरोपी युवक को सुनाई दस साल की कठोर कारावास की सजा !
प थाना पालमपुर की पुलिस टीम 15 फरवरी, 2023 को जांच अधिकारी चमन लाल के नेतृत्व में नियमित गश्त और यातायात जांच पर फ़ील्ड में सक्रिय थी। शाम को करीब 4:30 बजे पुलिस टीम बदेहड़ की ओर जाती सड़क से गुजर रही थी। इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय होल्टा टांडा पालमपुर के निकट एक मारुति ओमनी वैन सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी। वैन का चालक पुलिस को देखकर एकाएक घबरा गया और वाहन को स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने वैन रुकवाकर वैन चालक से पूछताछ की। ड्राइवर रवि कुमार निवासी पालमपुर की वैन की तलाशी लेने के दौरान हल्के हरे और सफेद रंग का एक कैरी बैग भी बरामद हुआ। बैग के अंदर से पारदर्शी पॉलीथिन में रखी चरस पाई गई जिसका वजन एक किलोमीटर से अधिक पाया गया ! और उसे पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था ! उक्त प्रकरण 2013 का था
8) हिमाचल प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबन्ध यथावत जारी रहेगा ! केवल विशेष परिस्थितियों में ही मुख्यमंत्री की संस्तुति पर होंगे तबादले
9) भीषण सर्दी के कारण हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 415 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर हुए ठप्प
10) हिमाचल प्रदेश पुलिस में जल्द भरे जाएंगे 1000 से अधिक पुलिस आरक्षियों के पद
Tricity times news
1) सीरिया से रूस ने समेटना शुरू किए अपने सैन्य बेस तथा अन्य तैनात हथियार
ईरान ने भी अपने संसाधनों को हटाना किया शुरू
2) ‘फ्री की रेवड़ी कब तक बांटेंगे, रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान…’, सुप्रीम कोर्ट का प्रदेशों की सरकारों से तल्ख सवाल
3) पिता की काटी गर्दन, मां का गला दबाया, पत्नी को दिया जहर… कुरुक्षेत्र फैमिली मर्डर में नया मोड… परिवार का सदस्य दुष्यंत सिंह ही निकला आरोपी
4) अश्लील डांस और नोट बरसाते ग्राहक… रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध डांस बार पर पुलिस की छापेमारी नागपुर के 18 जाने माने लोग धर दबोचे पुलिस ने
5) ‘देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ का अवैध कब्जा…’, केंद्र ने संसद में बताई कुल 872352 प्रॉपर्टीज की डिटेल
6) कर्नाटक… पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
7) फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट, 87,000 लोगों को किया गया रेस्क्यू
9) सीरियाई राजधानी से केवल 20 KM दूर रह गई है इजरायल की सेनाः रिपोर्ट
10) Vidisha मध्यप्रदेश
MP में BJP नेता पर महिला से रेप का आरोप, केस दर्ज होते ही फरार, पीड़िता ने कहा…