*गर्ग आई हॉस्पिटल, पालमपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का 15 दिसम्बर को होगा आयोजन*
गर्ग आई हॉस्पिटल, पालमपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का 15 दिसम्बर को होगा आयोजन
पालमपुर, 13 दिसंबर 2024:
गर्ग ने आई अस्पताल, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सूचीबद्ध, आगामी 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर अस्पताल के दूसरे तल, पालमपुर सिटी मॉल (विषाल मेगा मार्ट के पास) में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा सूद गर्ग और डॉ. रवि गर्ग, दोनों एलवीपीईआई (हैदराबाद) के फेलो, अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन (एडवांस फेको लेजर तकनीक और फोल्डेबल लेंस) जैसी उन्नत सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
संपर्क जानकारी
नेत्र जांच या परामर्श के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
88944-50249
99887-65249
01894-297355
यह शिविर विशेष रूप से जरूरतमंदों के लिए आयोजित किया जा रहा है, और इच्छुक लोग समय पर पहुंचकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि डॉ. शिल्पा सूद गर्ग और डॉ रवि ग.र्ग, दोनों ही नेत्र रोग चिकित्सा क्षेत्र के कुशल और समर्पित विशेषज्ञ हैं। एलवीपीईआई, हैदराबाद से फेलोशिप प्राप्त कर, इन्होंने आधुनिक नेत्र उपचार तकनीकों में महारत हासिल की है। यह डॉक्टर दंपति न केवल अपनी चिकित्सा कुशलता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने रोगियों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव के लिए भी सम्मानित हैं।
डॉ शिल्पा सूद गर्ग
डॉ रवि गर्ग
पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन्होंने नेत्र चिकित्सा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और सैकड़ों लोगों को दृष्टि सुधारने में मदद की है। उनके समर्पण और निष्ठा के कारण आज गर्ग नेत्र अस्पताल एक विश्वास का प्रतीक बन चुका है।