TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN *ट्राई सिटी टाइम्स प्रातःकालीन समाचार*
TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातःकालीन समाचार
दिनांक 26 फरवरी 2022
: 26 फरवरी, 2022 शनिवार – फाल्गुन … 2078, विक्रम संवत (Amanta) : माघ 25, 2078, शक संवत
विस्तृत समाचारों के लिए कृपया नीचे तक स्क्रॉल करें
1. कीव में घुसी रूसी सेना राष्ट्रपति जेलंसकी हुए भूमिगत
2. 50,000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिक यूक्रेन छोड़कर पलायन कर गए हैं
3. यूक्रेन की सेना का दावा, हमने पहुंचाई रूसी सेना को भारी क्षति तबाह की 480 बख्तरबंद गाड़ियां और मार डाले 1000 से अधिक रूसी सैनिक
4. रूस ने अपनी क्षति के यूक्रेनी सेना के आंकड़ों का खंडन किया है और बताया इसे एक अच्छा मज़ाक
5. श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां प्रांत में लश्कर के दो आतंकवादियों को सेना के जवानों ने किया ढेर, भागने की कोशिश में आतंकियों ने अन्धाधुन्ध गोलीबारी करना शुरू कर दी थी, जिससे एक बेकसूर कश्मीरी व्यक्ति को गोली लग गई और वह मौके पर ही मारा गया.!
6. धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में T20 क्रिकेट मैच पर वर्षा का खतरा मँडरा रहा है अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहा तो मैच स्थगित हो सकता है!
7. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उस समय अचानक मामला गरमा गया जब भाजपा के विधायक राकेश पठानीया ने अपने तारांकित प्रश्न मे चुटकी लेते हुए यह कह दिया कि कॉंग्रेस के राज में तो स्कूटर पर सेब ढोए जाते थे.! उसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी करना शुरू कर दी!
8. ऊना की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे और PGI चंडीगढ़ में जेरे इलाज चल रहे 3 और कामगारों ने दम तोड़ दिया है और अपुष्ट खबरें आ रही हैं कि इकलौता चश्मदीद गवाह जो कि खुद भी जेरे इलाज चल रहा था अचानक PGI से रातोंरात लापता हो गया है !
9. आज हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों को covid 19 की बूस्टर डोज लगाई जाएगी
10. वरिष्ठ कॉंग्रेस राजनेता कौल सिंह (हिमाचल प्रदेश) ने कहा है कि अगर कर्मचारियों की ops पेंशन बहाल कर पाना सम्भव नहीं है तो सांसदों की पेंशन भी बंद करे सरकार
11. मुख्यमंत्री को इंजेक्शन के रिएक्शन के बाद विभाग का बड़ा विकराल रिएक्शन हुआ है! IGMC के दवा स्टोर में औचक निरीक्षण और छापेमारी करते हुए विभाग ने इंजेक्शन के 2 सैंपल भरे और तुरत फुर्त मे kandaghat जांच लैब में भेज दिये!
12. एक सर्वे ऐसा भी : ऑनलाइन कक्षाओं के कारण चश्मा लगाने वाले बच्चों की संख्या में हुई 10% की बढौतरी !
आँखों की रौशनी के बढ़े 10 प्रतिशत मरीज़
13. स्कूल की अध्यापिका और सहपाठियों की प्रताड़ना नहीं झेल पाने के कारण फरीदाबाद के एक छात्र ने शिक्षण संस्थान की 15 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है! उसकी जेब से मिले सूइसाइड नोट मे छात्र “आर्वी” ने शिक्षिका ममता गुप्ता और उसके चमचे कुछ 4 या 5 छात्रों पर इसका दोष डाला है ! 10 वी कक्षा का यह छात्र इतना परेशान था कि घर पर किसी से कुछ नहीं बताता था और इसे डिप्रेशन के दौरे पिछले 8 माह से पड़ने शुरू हो गए थे! वहीं स्कूल ने पहले मामले की दबाने का प्रयास किया किन्तु बाद में दबाव के कारण सकारात्मक रुख पर आ गया !
मौसम : पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश में आज 6 बजे तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान
जम्मू कश्मीर में वर्षा के साथ साथ दोबारा बर्फबारी का पूर्वानुमान है! दिल्ली में कोहरे का घनत्व बढ़ेगा !उत्तरी हरियाणा तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है
विस्तृत समाचारों के लिए यहां देखें
1. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड: 5वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें- कब होंगे आपके एग्जाम
मोहाली : बोर्ड ने सभी स्कूलों को साफ कह दिया है कि परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र बनाते वक्त भी इसका ध्यान रखा जाएगा।
कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ते ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 5वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की परीक्षाओं के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले लिखित परीक्षाएं होगी। उसके बाद प्रयोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाएं करवाई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रण जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। अब बोर्ड ने दूसरे चरण की परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी की है। 5वीं कक्षा के चरण दो की परीक्षाएं 15 से 23 मार्च और आठवीं की परीक्षाएं सात से 22 अप्रैल तक होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 25 से 12 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं सात अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होंगी। इन कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं लिखित परीक्षा के बाद होंगी।
चरण दो की परीक्षाओं के दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। जिक्रयोग है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में हर साल सात लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेते हैं। इतना ही नहीं अगर 5वीं और 8वीं के छात्रों की संख्या को मिला दें तो यह संख्या करीब 13 लाख हो जाती है।
बोर्ड ने सभी स्कूलों को साफ कह दिया है कि परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र बनाते वक्त भी इसका ध्यान रखा जाएगा। यहां तक कि परीक्षाओं का सिलेबस कैसा रहेगा, इस बारे में अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
2. नई दिल्ली :- केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने रोमानिया, और हंगरी में यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए अपनी एक विशेष टीम रवाना कर दी है, इधर भारतीय छात्रों का पहला दल रोमानिया पहुँच गया है, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मीडिया को दी जानकारी !
3. यूक्रेन पर हमले का दूसरा दिन :रूस का रोमानिया के शिप पर मिसाइल हमला; युद्ध में पहली बार NATO के किसी मेंबर पर निशाना, अब जंग में कूद सकता है अमेरीका
यूक्रेन पर रूस के हमले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी हैं। राजधानी कीव में सुबह 7 बड़े धमाके हुए। लोग रातभर घरों, सब-वे और अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे रहे। खाने-पीने से लेकर रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक सी में रूस ने रोमानिया के एक शिप पर मिसाइल हमला किया। इसमें आग लग गई है। ये बेहद अहम खबर है। दरअसल, रोमानिया नाटो का मेंबर है और नाटो अब तक रूस के खिलाफ जंग में इसलिए नहीं कूदा, क्योंकि उसका कहना है कि यूक्रेन नाटो का मेंबर नहीं है। इसलिए, हम उसकी सीधी सैन्य मदद नहीं कर सकते। इसका मतलब यह है कि अब अमेरिका भी इस जंग में कूद सकता है, क्योंकि उसने साफ कहा था कि अगर किसी नाटो मेंबर पर हमला होता है तो वो कार्रवाई करने में वक्त नहीं लगाएगा।
4.अब बातचीत के लिए तैयार रूस :
रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि उनकी सरकार डिप्लोमैट्स को बातचीत के लिए बेलारूस की राजधानी मिंस्क भेज सकती है। इस बारे में रूस की तरफ से लिखित बयान जारी किया गया है। इसके पहले उसने यूक्रेनी सेना के सरेंडर की शर्त रखी थी।
5. पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की बातचीत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी। इसके अलावा वो फ्रांस के राष्ट्रपति से भी बातचीत कर चुके हैं। दूसरी तरफ, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने पुतिन को बातचीत का न्योता भेजा है। हालांकि, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहले ही साफ कर चुके हैं कि बातचीत तभी हो सकती है जब यूक्रेन सरेंडर कर दे।
6. रूस को भारत से उम्मीद:
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बात की थी। इसके बाद रूस की तरफ से शुक्रवार को बयान आया। इसमें कहा गया- हमें उम्मीद है कि UN सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग में भारत हमारा समर्थन करेगा। यहां अगर कोई रिजोल्यूशन जारी होता है तो भारत से समर्थन और सहयोग की उम्मीद करते हैं।
7. 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा IPL:2 ग्रुप में बांटी गई 10 टीमें, लीग स्टेज में सभी टीमों को खेलने होंगे 14-14 मैच
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। शुक्रवार को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसका फैसला लिया गया। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। प्लेऑफ के मैच कहां होंगे। इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी। इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे।
8. रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सोने चांदी के दामों में चमत्कारिक रूप से कमी देखने को मिल रही है, जिससे आम जनमानस ने कुछ राहत की साँस ली है विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इसे पूरा पढ़ लें
Gold-Silver Price: रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारत में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी करीब 3 हजार रुपये की गिरावट
रूस और यूक्रेन युद्ध के दूसरे दिन आज भारत में सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी की कीमत तकरीबन तीन हजार रुपये तक कम हो गई है. वहीं, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 1672 रुपये कम हो गए हैं.
नई दिल्ली,
आज सस्ता हो गया सोना-चांदी
सभी शुद्धता वाले सोने के दाम गिरे
Gold-Silver Rates Today, Russia Ukraine War 2022: रूस और यूक्रेन के बीच बीते दिन शुरू हुई जंग का आज (शुक्रवार) दूसरा दिन है. रूस ने यूक्रेन के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस जंग का असर भारत में भी शेयर बाजार से लेकर सोने-चांदी के दामों तक पड़ा है. गुरुवार को सोने-चांदी के दामों में बड़ा उछाल देखा गया, जिसके बाद आज कीमतों में कमी आई है. सोना-चांदी शुक्रवार को सस्ता हो गया है. भारतीय सर्राफा बाजार में जारी किए गए शुक्रवार के रेट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50868 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी के 65165 रुपये पर आ गए हैं.
रोजाना सोने-चांदी के रेट्स दो बार जारी किए जाते हैं.
एक बार सुबह और दूसरी बार दोपहर को दाम जारी होते हैं. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 50664 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाले सोने के बाद 46595 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 38151 रुपये में मिल रहा है. 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 29758 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली चांदी भी घटकर 65165 रुपये पर आ गई है.
गुरुवार से कितने रुपये बदले आज सोने-चांदी के दाम?
रूस और यूक्रेन युद्ध के दूसरे दिन आज सोने चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी की कीमत तकरीबन तीन हजार रुपये तक कम हो गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 1672 रुपये कम हो गए हैं. 995 प्योरिटी वाला सोना 1666 रुपये कम हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता के सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 1532 रुपये कम हो गई है. वहीं, 750 शुद्धता वाला सोना 1254 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने के भी दाम आज कम हुए हैं. आज यह 978 रुपये सस्ता होकर 29758 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके दाम 2984 रुपये कम हो गए हैं.
Gold-Silver Price Today
शुद्धता शुक्रवार सुबह का भावशुक्रवार शाम का भावसोना (प्रति 10 ग्राम)99950868 सोना (प्रति 10 ग्राम)995 50664 सोना (प्रति 10 ग्राम)916 46595 सोना (प्रति 10 ग्राम)750 38151 सोना (प्रति 10 ग्राम)585 29758 चांदी (प्रति 1 किलो)999 65165
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
