Jaipur, Five people died and 35 injured: Tricity times morning news bulletin 20 December 2024
जनाब यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन
Tricity times morning news bulletin 20 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 दिसम्बर, 2024 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हर हाल में स्थाई रूप से प्रभाव में आएगा OPS का पेंशन सुधार ! विरोधी हमें ना सिखाएं कि हमने कैसे काम करना है ! सुखविंदर सुखू
2) चिंताजनक… बीते छह माह से ड्यूटी पर ही नहीं आ रही हैं हिमाचल पथ परिवहन निगम की पहली महिला बस चालक !
महिला सशक्तीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए जिस महिला बस चालक सीमा ठाकुर को निगम ने सेवा कर रखा था, वे बिना कोई लिखित / मौखिक कारण बताए पिछले 6 महीने से अधिक समय से अपनी ड्यूटी पर आ ही नहीं रही है !
बकौल निगम के उच्चाधिकारियों के, सीमा ठाकुर को वोल्वो बस चालक ट्रेनिंग हेतु निगम द्वारा बैंगलोर भिजवाया गया तत्पश्चात उन्हें दिल्ली की ओर जाने वाले बस रूट पर वोल्वो बस के साथ चालक के रूप में भिजवाया गया! जिस दौरान उनसे दो बार सड़क दुर्घटनाएं तथा बीसियों गलतियां भी हुईं, जिन्हें निगम प्रबंधन द्वारा उनके नया कर्मचारी होने के कारण नजरअंदाज भी कर दिया गया ! जब वोल्वो चला पाने में उन्हें दिक्कतें आईं तो निगम द्वारा उन्हें शिमला लोकल के रूट पर छोटी बसों संग भेजना शुरू कर दिया गया ! उसी सिलसिले के चलते एक दिन सीमा ठाकुर ने बिना सूचना गैर हाजिर रहना शुरू कर दिया तथा अपने संपर्क भी बंद कर दिए ! तत्पश्चात निगम ने महिला होने की मजबूरी कुछ ध्यान में रखते हुए उन्हें एक माह के अवकाश पर भिजवाने का निर्णय भी अपनी ओर से ले लिया जिस बाबत उन्हें किसी माध्यम से सूचित कर दिया गया ! किन्तु अवकाश अवधि समाप्त हो जाने के बाद 01 अक्टूबर 2024 कुछ भी सीमा ठाकुर ड्यूटी पर नहीं आईं और यह सिलसिला अभी तक अनवरत जारी है ! बीच में अपुष्ट सूत्रों के अनुसार उन्हें शिमला में देखा भी गया था किंतु जिस सरकारी नौकरी को पाने के लिए बेरोजगार मन्नतें मांगते हैं उसे सीमा ठाकुर ने अपनी नजर में कोई महत्त्व नहीं दिया !
2) कांगड़ा… तहसील चौक पर दो युवकों के गुटों द्वारा आपसी मारपीट, एक युवक अतुल हुआ गम्भीर रूप से घायल.! घटना में हथियारों का प्रयोग किया गया था ! इस अवसर पर तहसील चौक के समीप लोगों का भारी जमघट लग गया। इस घटना की सूचना मिलते ही लगभग 20 मिनट बाद कांगड़ा पुलिस स्टाफ भी मौके पर पहुंचा, हालांकि थाना केवल 5 मिनट की दूरी पर स्थित है । उक्त घायल युवक अतुल को पुलिस द्वारा तत्काल कांगड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चिकित्सको द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है तथा गहन छानबीन की जा रही है।
3) बनखंडी… आवारा पशु बन रहे राहगीरों का काल !
आवारा पशुओं के सड़क में आ जाने पर पलट गया दूध की सप्लाई वाला मिनी ट्रक ! कांगड़ा से दूध की सप्लाई देकर पंजाब के मोगा की ओर वापस जा रहा था कि अचानक सड़क पर आवारा पशु आ गए, जिसके चलते अचानक ब्रेक लगाने से मिनी ट्रक /टैम्पो पलट गया जिसमें चालक तथा परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर टेम्पो क्रैश रेलिंग से टकरा कर ना रुका होता तो सड़क किनारे पर नीचे स्थित मकान पर जा गिरता और दुर्घटना कहीं अधिक भीषण होती ! क्योंकि सभी घरवाले अन्दर मौजूद थे ! फिर भी स्लेट पोश मकान की छत को आंशिक नुकसान पहुंचा है !
उल्लेखनीय है कि जब इन आवारा पशुओं को ठिकाने लगाने हेतु विशेष लोग इन्हें गाड़ियों में लादकर ले जा रहे होते हैं तो स्वयंभू मसीहा छाप लोग उन्हें ऐसा करने से रोकने पहुंच जाते हैं और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं किन्तु जब इन्हीं आवारा मवेशियों के कारण जानमाल की क्षति होती है तो कोई सामने नहीं आता !
4) जनाब यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन
पालमपुर (कांगडा़)। पालमपुर के चचियां क्षेत्र में कृषि विभाग का कृषि प्रसार केंद्र बीते दो वर्षों से बंद पड़ा है। स्थानीय वासियों का कहना है कि इस कार्यालय पर हमेशा ताला ही लटका रहता है और लोगों को कृषि कार्यों के सामान के लिए बाजार का रुख करना पड़ता है। इससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि ये अच्छी सरकार आई जिसने नया कुछ तो क्या ही करना है, जो पहले से मौजूद है उस पर भी तालाबंदी कर रखी है !
Tricity times news
1) विंटर सेशन का क्लाइमेक्स, राहुल के खिलाफ निशिकांत दुबे लाए प्रिविलेज मोशन, विजय चौक पर विपक्षी दलों का प्रोटेस्ट
INDIA ब्लॉक के सांसद सुबह 10 बजे विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे और अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेंगे. वहीं संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की और दो NDA सांसदों के जख्मी होने के बाद स्थिति गरमा गई है !
2) ‘बस का मेन गेट लॉक था, खिड़की तोड़कर बाहर निकले’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर
3) सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगा अल्लू अर्जुन के स्टारडम का ठप्पा
4) जयपुर….
पूरी बस जल गई, 40 गाड़ियों में लगी आग, मरीजों से भरा अस्पताल… भयावह था जयपुर अग्निकांड का मंजर
5) VP के नाम की स्पेलिंग गलत, एड्रेस का पता नहीं… धनखड़ के खिलाफ ऐसे खारिज हुआ अविश्वास प्रस्ताव
6) दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कैसे असर डालेगी आंबेडकर की विरासत पर चल रही सियासत!
उधर केजरीवाल ने बनाया खुद को आशिर्वाद देते बाबा साहेब का AI वीडियो
7) सुखबीर बादल को सजा सुनाने वाले SGPC के जत्थेदार बैन, लिया गया एक्शन
8) Motorola कम्पनी ने भारतीय बाजार पर कब्जा करना शुरू किया ! बेहद कम कीमत के बेह्तरीन क्वालिटी के स्मार्ट फोन लेकर बाजार में आया मोटोरोला !
उल्लेखनीय है कि हाल ही में motorola ने अपना G35 फोन लांच कर के भी मोबाइल विक्रेता कंपनियों को सकते में डाल दिया है ! क्योंकि यह फोन केवल 9,999 कीमत पर उपलब्ध है
9) जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की वजह Human error, रिपोर्ट आई सामने
10) नई दिल्ली (द्वारका)
मकान मालिक की हुई मौत तो 1.85 करोड़ में बेच दिया घर, महिला समेत 3 अरेस्ट।
- Five people died and over 35 others were injured after truck carrying chemical collided with other trucks and caught fire in front of a petrol pump on the Jaipur-Ajmer highway on Friday morning, police said. The incident took place in Bhankrota area