जनमंच :पालमपुर: *मस्जिद गली में खुले शौचालय से महिलाओं को भारी शर्मिंदगी, प्रशासन मौन*


पालमपुर: मस्जिद गली में खुले शौचालय से महिलाओं को भारी शर्मिंदगी, प्रशासन मौन

पालमपुर की मस्जिद गली में खुले शौचालय की समस्या ने स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानियों में डाल दिया है। खासकर महिलाओं के लिए यह समस्या असहनीय बन चुकी है। गली में फल और सब्जियों की दुकानें होने के कारण यहां से रोजाना महिलाओं और बच्चों का गुजरना होता है, लेकिन खुले शौचालय की वजह से उन्हें अपनी गरिमा बचाने के लिए हर कदम पर संघर्ष करना पड़ता है।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि गली से गुजरते हुए उन्हें अपने बच्चों को वहां देखने से रोकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। एक महिला ने कहा, “जब मैं अपने बच्चे को गर्दन से पकड़कर उस ओर देखने से रोकती हूं, तो खुद को भी शर्मिंदा महसूस करती हूं। यह स्थिति न केवल मुझे, बल्कि मेरे बच्चे को भी असहज कर देती है।”
गली में बदबू और गंदगी ने यहां का माहौल दूषित कर दिया है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक भी यहां आने से कतराने लगे हैं। फल और सब्जी विक्रेताओं को व्यापार में नुकसान झेलना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि यह समस्या सिर्फ गंदगी का सवाल नहीं है, बल्कि महिलाओं और बच्चों की गरिमा व शर्मिंदगी का भी प्रश्न है और स्वास्थ्य पर भी सीधा हमला है।
स्थिति को स्पष्ट करने के लिए इस चित्र में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को गर्दन से पकड़कर उसे उधर देखने से मना करते हुए गली से गुजर रही है। यह तस्वीर इस समस्या की गहराई और स्थानीय निवासियों की असहजता को दर्शाती है।
निवासियों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपील की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकारी सहायता का लाभ उठाया जाना चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और मस्जिद गली को स्वच्छ और गरिमामय बनाए।
रिपोर्ट: ट्राई सिटी टाइम्स