एसबीपी सीटी ऑफ ड्रीम्ज सेक्टर 116: नई RWA टीम गठित, सेफ्टी और मेंटेनेंस पर फोकस*
डॉ. सिमरजीत बने चेयरमैन, महिलाओं को दी गई प्राथमिकता
एस बी पी सिटी का ड्रीम सेक्टर 116 मोहाली में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यहां रहे परिवारों की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए नई टीम का गठन किया गया है ,जिसमें डॉ सिमरजीत जो फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के सीनियर डॉ हैं को भी इस नई प्राथमिक लिस्ट में शामिल कर के उन्हें चेयरमैन के पद से नवाजा गया गया है । यह डॉक्टर सिमरजीत जी का बड़प्पन है कि अपनी व्यस्ताओं के बावजूद के भी उन्होंने आर डब्ल्यू ए के साथ मिलकर एक्टिव रोल अदा करने की हामी भरी है।
वर्तमान प्रेसिडेंट रोहित शेट्टी की अगवाई में जो नई कार्यकारिणी गठित की गई है उसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है तथा महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है ताकि महिलाएं आगे जाकर समिति की जिम्मेवारियों को समझें और अपनी समस्याओं को RWA में रखकर उनका समाधान भी स्वयं करवाने की कोशिश करें महिला शक्ति किसी से कम नहीं इसलिए महिलाओं को प्राथमिकता देना हमारा फर्ज.
इस सोसाइटी में रेजिडेंट की समस्याओं के समाधान के लिए आर डब्ल्यू ए ने कई कदम उठाए हैं तथा भविष्य में भी वह रेजिडेंट की समस्याओं उनकी सुरक्षा और उनकी सिक्योरिटी औ सफाई तथा मेंटेनेंस के लिए प्रतिबद्ध है।
RWA के अध्यक्ष रोहित सेठी ने बताया कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके लिए यहां की मेंटेनेंस व सेक्यूरिटी एजेंसी को अधिक सतर्क होना चाहिए।
सोसाइटी में सबसे बड़ी समस्या बैचलर्स की है जिसके चलते फैमिली मेंबर्स का इस सोसाइटी में रहना दूभर हो रहा है क्योंकि ये बेचलर नौजवान लड़के लड़कियां कभी भी किसी भी वक्त सोसाइटी में आते जाते रहते हैं व हल्ला करते हैं, तथा RWA के नियमों को नहीं मानते इसलिए उन्होंने कहा कि जिन मालिकों ने ऐसे टेनेंट को यहां पर अपने फ्लैट किराए पर दिए हुए हैं वह इस पर तुरंत संज्ञान लें ,क्योंकि पुलिस ने पहले भी यहां पर आकर कहा था कि अगर फ्लैट मालिक यदि शांति भंग करने वालों किराएदारों के विरुद्ध कोई संज्ञान नहीं लेते या उनके विरुद्ध पुलिस या RWA में शिकायत नहीं देते तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उन फ्लैट मालिकों की होगी ।
इसी तरह से एसबीपी जो कि इस प्रोजेक्ट का बिल्डर है के द्वारा भी बहुत सी कमियां इस सोसाइटी में रखी गई है जिसको तुरंत से ठीक किया जाए ।
SBP को RWA की समस्याओं को तुरंत सुनना चाहिए तथा उन पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई अमल में लानी चाहिए यदि बिल्डर अपने किए हुए वादों पर सही नहीं उतरता तो RWA बिल्डर के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा ।
रोहित सेठी ने बताया की इसी तरह से मेंटेनेंस की टीम को आगाह किया जा रहा है कि वह समिति के हर एक रेजिडेंट की समस्या को ध्यान से सुने उनका तुरंत निवारण करें ।
मेंटेनेंस टीम की सेवाओं को बेहतर करे।
लिफ्ट और DG सेट को 24/7 चालू रखें तथा सोसाइटी में हंगामा करने वाले किराएदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें अगर उन इस कार्यवाही में उन पर (गार्ड्स पर) कोई बदतमीजी करता है तो RWA मेंटेनेंस टीम के साथ होगी और पुलिस को बुलाकर ऐसे बदतमीज किराएदारों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही भी की जाएगी फिर वह चाहे फ्लैट मालिक हों या टेनेंट।
सेठी ने कहा की आरडब्ल्यूए को समिति के हर वास्तविक बाशिंदे की फिक्र है और फ़िक्र रहेगी।