*जंजैहली पर्यटन उत्सव के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे सीएम*

,

12 जून। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 13 जून को जंजैहली पर्यटन उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त राकेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 13 जून सोमवार को प्रातः 8 बजे शिकारी देवी पहुंचेंगे और पहले माता शिकारी देवी मंदिर में माथा टेकेंगे।
इसके उपरांत वे सराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में करीब 65 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे प्रातः 11 बजे जंजैहली पर्यटन उत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे।
उद्घाटन
मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जड़ोल में विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगलवाड़ा के भवन, जंजैहली-बाखली-गाडागुसैणी सड़क पर बाखली खड्ड पर 30 मीटर स्पैन आरसीसी गर्डर पुल, जंजैहली-बाखली-गाडागुुसैणी-तुंगासी से रामपुर तक सड़क, जंजैहली-रायगढ़-शिकारीमाता सड़क के स्तरोन्यन, बांथल -सनारली, शंकर देहरा-रायगढ़ सड़क,जंजैहली में प्रोजैंसी एवं डैमोस्ट्रेशन ऑरचर्ड के प्रभारी के कार्यालय एवं आवासीय भवन का उद्घाटन, जंजैहली में 33 केवी सब स्टेशन, जंजैहली में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्तरोन्नयन, जंजैहली में निरीक्षण हट, बाखली खड्ड के दोनों ओर जंजैहली से लंबाथाच सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन करेंगे।
शिलान्यास
मुख्यमंत्री ढीम कटारू में सराज कलामंच, कटारू में शॉपिंग कॉम्पलैक्स एवं पंचायत समीति आतिथि गृह, ग्राम पंचायत तुंगाधार के कुथाह में पंचायत सामुदायिक बहुउद्देशीय केन्द्र एवं जंजघर, ग्राम पंचायत बुंगरैल चौक में बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र, जंजैहली में विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय एवं आवास, ढीम कटारू में जंजैहली की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत सुदृढ़ीकरण कार्य के नींव पत्थर रखेंगे।
मुख्यमंत्री का दोपहर बाद 2 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।