Prime Minister Narendra Modi will travel to Kuwait Tricity times morning news bulletin 21 December 2024
PM Narendra Modi's Kuwait visit from today, to interact with Indian diaspora, meet Emir


Tricity times morning news bulletin 21 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
सरसों तेल रिफाइंड तेल के लिए अभी करना होगा प्रदेश वासियों को और इंतजार, सप्लायर कम्पनी संग सरकार का टेंडर अनजाने कारणों के चलते हुआ रद्द; फ़िलहाल हिमाचल प्रदेश सरकार का दावा- प्रदेश वासियों को 3 माह का तेल एक साथ इकट्ठा प्रदान किया जाएगा !
2) हिमाचल प्रदेश विधानसभा समाचार : विपक्ष के अनावश्यक विरोध के बीच सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्तें विधेयक प्रदेश सरकार द्वारा ध्वनिमत से पारित !
कर्मचारी संगठनों में रोष, प्रदेश सरकार का स्पष्टीकरण है कि कर्मचरियों को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है, किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा, अतः अपना काम सामान्य रूप से करते रहें !
3) हिमाचल प्रदेश विधानसभा समाचार… अब अनुबंध कर्मियों को नहीं प्राप्त होंगे नियमित कर्मचरियों के लाभ, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कुल चार बिल पारित ! हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया के अनुसार प्रदेश के अधिकांश वासियों ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया है !
Tricity times के सर्वेक्षण के अनुसार प्रदेश के बहुत से लोगों का कहना है कि सख्त कदम उठाने से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटाई जा सकती है तथा मुख्यमंत्री सुखू एक समझदार एडमिनिस्ट्रेटर हैं !
4) हिमाचल प्रदेश मौसम : प्रदेश के सात मुख्य जिलों में अगले चार दिन तक भीषण शीतलहर का पूर्वानुमान… दो में घने कोहरे का अलर्ट जारी
5) हिमाचल प्रदेश के नए ‘भर्ती और सेवा की शर्तें’ विधेयक पर कर्मचारी संगठन भड़के, बोले- लागू करने से पहले हमसे अवश्य वार्ता करे प्रदेश सरकार… वहीं अधिकांश कर्मचारियों ने इस कदम का समर्थन भी किया है और उनका कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है !
6) धर्मशाला… जनाब हम अब भी भूखे हैं कृपया आप हमारा न्यूनतम किराया तिगुना कर दीजिए !
विधानसभा भवन धर्मशाला… जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले। सभी नेता इस संगठन के जिला अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी के नेतृत्व में तपोवन स्थित विधानसभा भवन पहुंचे…. निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी नौ मांगों को उठाया जिनमें प्रमुख मांग निजी बसों में न्यूनतम किराया 15 रुपये करने की थी। निजी बस आपरेटर यूनियन का कहना है कि पांच रुपये न्यूनतम किराया पहाड़ी राज्य में कतई तर्कसंगत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पिछली जयराम ठाकुर सरकार के समय भी निजी बस आपरेटरों ने अपना बस किराया दो बार 25%-25% सरकार पर दबाव डालकर बढ़वाया था और अब यह दबाव समूह दोबारा मौजूदा प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशें कर रहा है ! Tricity times अपने पाठकों को बताना चाहता है कि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश का प्रति किलोमीटर बस किराया पूरे भारत में सबसे अधिक है !
Tricity times news
1) GST काउंसिल की बड़ी मीटिंग आज… इंश्योरेंस प्रीमियम से फूड ऑर्डर तक, ये चीजें हो सकती हैं सस्ती
आज GST काउंसिल अपनी बैठक में जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम (Life and Health Insurance) पर टैक्स रेट्स को कम करने पर फैसला ले सकती है, लेकिन सिन प्रोडक्ट्स पर हाई रेट्स समेत बड़े-टिकट रेट्स को लेकर भी फैसला आ सकता है !
2) जयपुर अग्निकांड में 14 मौतें, शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही… खाक हुई बस का 16 महीने पहले खत्म हो चुका था परमिट
3) 260 करोड़ की साइबर ठगी! दिल्ली-नोएडा के फर्जी कॉल सेंटर्स में बैठकर US-कनाडा में मचाई लूट
4) माइक ऑन छोड़ ठहाका लगाने लगे साइबर ठग, डिजिटल अरेस्ट हुए शख्स की जल गई दिमाग की बत्ती!
घटना फरीदाबाद की है
5) बांग्लादेश में फिर तीन हिंदू मंदिरों पर उपद्रवियों का अटैक, आठ प्राचीन मूर्तियां तोड़ीं
6) शुभमन गिल विदेश में रहते हैं सुपरफ्लॉप, आंकड़े हैं शर्मनाक, सम्भवतःमेलबर्न में होंगे बाहर
7) जर्मनी में जेहादी हमला, सऊदी के डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में भीड़ पर चढ़ा दी कार, 2 की मौत, 70 जख्मी
8) विनम्र श्रद्धांजलि… नहीं रहे ताशी नामग्याल…कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठ के बारे में ARMY को सबसे पहले किया था अलर्ट
9) उत्तर प्रदेश का बहराइच…
तहसील नानपारा के तहसीलदार की जीप ने बाइक सवार कुछ कुचल ड़ाला… गाड़ी शव को तीस किलोमीटर तक घसीट कर ले गई !
10) दिल्ली: किराया देने को लेकर हुई बहस, लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की ले ली जान, रैपिडो टैक्सी चालक संदीप है घटना का शिकार तथा स्थान का नाम है सोनिया विहार पुस्ता।
