Mohali news: Tricity times morning news bulletin 22 December 2024
The three-storey building in Punjab's Mohali collapsed on Saturday when some excavation work was underway in the adjacent building's basement.


Tricity times morning news bulletin 22 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 दिसम्बर, 2024 रविवार पौष माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) हमीरपुर ( हिमाचल प्रदेश)
चालक की मामूली लापरवाही से रूट पर जाने के लिए तैयार खड़ी बस लुढ़क कर workshop के शेड पर पलटी ॥
किसी भी तरह के जानी नुकसान का समाचार नहीं ! प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार चालक ने हैंड ब्रेक लगाया ही नहीं था और बस को रिपेयरिंग के बाद चेक स्टार्ट पर छोड़कर वाहन से उतर गया था ! बाकी चीजें विस्तृत जांच के बाद सामने आएंगी
2) ज्वाली…. शातिर ठगों ने रिश्तेदार बनकर ठगे युवक से 75 हज़ार रुपये
3) ‘हमने तो कई कुर्बानियां दी…’, अमेरिका ने PAK मिसाइल पर आंख तरेरी तो सफाई देने लगा पाकिस्तान, भारत से करने लगा तुलना
पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल क्षमताओं और डिलीवरी सिस्टम के बारे में एक अमेरिकी अधिकारी द्वारा जताई गई चिंता को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है.
4) ‘भारत ने हमारे लोगों को गायब कराया’, यूनुस सरकार के बेबुनियाद आरोपों का एक और रोना धोना
5) दिल्ली में आज कंपकंपी वाली सर्दी, खतरनाक हुआ AQI का लेवल
6) ‘मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान…’, कुवैत में PM मोदी ने भारतीय प्रवासियों को दिया कुंभ का न्योता
7) ‘भारत अपने फैसलों पर किसी को वीटो की इजाजत नहीं देगा…’, बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
8) वाराणसी: तंत्र-मंत्र के लिए ले जाए जा रहे 35 प्रतिबंधित कछुए ट्रेन से बरामद
9) पटना… दानापुर में दनादन चलीं गोलियां, दही गोप जख्मी, गोरख राय की मौत
10) ‘इस्लाम कुछ अच्छा नहीं…’, वायरल हो रहा है जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हमलावर का पुराना इंटरव्यू
11) क्या क्या हुआ सस्ता-महंगा? बीमा, पॉपकॉर्न से चावल तक… GST काउंसिल में कई बडे़ फैसले
12) पंजाब के मोहाली में 3 मंजिला इमारत ढही, एक की मौत, 15 लोगों के फंसे होने की आशंका
