President Dropati Murmu pays homage to Dr Manmohan Singh : Tricity times morning news bulletin 28 December 2024
President Droupadi Murmu pays tribute to former PM Manmohan Singh


Tricity times morning news bulletin 28 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 दिसम्बर, 2024 शनिवार पौष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हिमाचल प्रदेश का समूचा पर्वतीय भूभाग ! कुफरी, नारकंडा व डलहौजी समेत कई इलाकों में रात भर हुई भारी बर्फबारी, 1800 से अधिक छोटे बड़े वाहन बर्फबारी के चलते दुर्गम मार्गों पर फंसे; गेहूं की फ़सल को मिली संजीवनी
2) हिमाचल प्रदेश में आज भी पूरा दिन बर्फबारी का है पूर्वानुमान… ऑरेंज अलर्ट जारी
3) हिमाचल प्रदेश के 235 सड़क मार्ग हुए पूरी तरह बाधित.! जहां एक ओर जलविद्युत परियोजनाओं को संजीवनी मिली वहीं दूसरी ओर तीन विद्युत ट्रांसफार्मर हुए ठप्प
4) भाजपा के पालमपुर संगठनात्मक जिला के मंडलों के चुनाव हुए सम्पन्न ! सुलह, जयसिंहपुर तथा पालमपुर में नए मण्डल अध्यक्षो का चुनाव सम्पन्न
पालमपुर कर शहरी मण्डल के अध्यक्ष गोपेश भृगु तथा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष सुरेश पठानिया को चुना गया है !
जयसिंहपुर के मण्डल अध्यक्ष होंगे देवेन्द्र राणा
सुलह के मण्डल अध्यक्ष होंगे तीन अध्यक्ष सुलह से चंद्र वीर कटोच जी, भवारना से हंस राज चौधरी जी, ओर थुरल से विकास धीमान
5) हिमाचल प्रदेश में भीषण ठण्ड से गई चार लोगों की जान
Tricity times news
1) दिल्ली… निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में अंत्येष्टि, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट पहुंच गया है. यहां पर ही पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सैंकड़ों हस्तियों के शामिल होने की संभावना
2) संभल: जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
3) सामने आया असली प्यार… ‘उनके बिना US-इंडिया में इतना सहयोग संभव नहीं था…’ मनमोहन को बाइडेन ने दी श्रद्धांजलि
4) वराछा… सूरत
कैरेक्टर पर शक में की थी होने वाली पत्नी की हत्या…जंगल से गिरफ्तार हुआ आरोपी
5) मुंबई… मुंबई पुलिस बनकर कॉल किया, शख्स ने कुत्ते से कराई ‘बात’, स्कैमर ने हंसते हुए काट दी कॉल!
6) जीवन प्रदाता बनकर आई बारिश
दिल्ली में टूट गया 101 साल का रिकॉर्ड, AQI में भी जबरदस्त सुधार
7) खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं
8) जयपुर अग्निकांड में घायल एक और शख्स ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची 20
9) उत्तर प्रदेश : सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में ED ने परीक्षा कराने वाली कंपनी मालिकों से भी शुरू की पूछताछ
10) दिल्ली: राजकीय शोक की वजह से रद्द हुई बीजेपी की 29 दिसंबर की ‘परिवर्तन रैली’
