Morning newsताजा खबरेंदेश

South Korea plane crash : Tricity times morning news bulletin 29 December 2024

South Korea plane crash LIVE: 96 killed as Jeju aircraft landing gear malfunctioned; two rescued

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 December 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 दिसम्बर, 2024 रविवार पौष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है मास शिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news news

1) हिमाचल प्रदेश के सभी भूभागों में भीषण बर्फबारी तथा लगातार बारिश के बाद आज खिली धूप ! दोपहर बाद तीन बजे तक मौसम साफ़ रहने का अनुमान, तत्पश्चात बादल छाने का पूर्वानुमान

2) भीषण बर्फबारी में बाहरी राज्यों के सैलानियों के वाहनों की संख्या 2450 पहुंची !
अब तक दस हजार लोगों का किया जा चुका है सुरक्षित रेस्क्यू

3) भवारना (कांगड़ा) मकान में आग लगने से एक युवक जिंदा जला.! घटना के ब्यौरे के अनुसार शुक्रवार रात्री लगभग 11:30 बजे वार्ड नंबर 5 की निवासी महिला मंजू ने ग्राम प्रधान सोनिया को फोन पर सूचित किया कि उनके मकान के साथ लगते एक बड़े स्लेटपोश मकान में भयंकर आग लग गई है। इसके बाद ग्राम प्रधान ने तत्काल भवारना पुलिस को सूचित किया और फायर ब्रिगेड कार्यालय को सहायता हेतु फोन किया । पुलिस तथा अग्निशमन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत तथा स्थानीय लोगों की लगातार सहायता से आग पर काबू पाया गया। घर के अंदर रहने वाले दोनों भाइयों में से एक बंटू आग लगने से पहले घर के बाहर ही मौजूद था। वह मानसिक रूप से बीमार है तथा उसके शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठे हुए और पुलिस व प्रशासन के साथ आग को काबु करने में मदद करने लगे। लेकिन छोटे भाई की ओर किसी का भी ध्यान ही नहीं गया। सब यही सोच रहे थे कि छोटा भाई भी आग लगने के बाद घर से बाहर निकल गया होगा।
किन्तु आग बुझने के बाद पाया गया कि उक्त युवक अन्दर सोया सोया ही जलकर प्राण गंवा बैठा था ! पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव परिजनों कुछ सौंप दिया गया है तथा समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है !

4) निर्माणाधीन नादौन से ज्वालाजी सड़क मार्ग बारिश के बाद बना स्केटिंग मैदान ! वाहनों की फिसलने से हुई आपस में टक्कर तथा दोपहिया सवारों की आई शामत

5) मुबारकपुर से देहरा गोपीपुर सड़क मार्ग पर आम के पेड़ ने करवाई प्रशासन से खूब कसरत
ढाई घण्टे तक दोनों तरफ का यातायात रुकवाया साथ ही बिजली के दो खम्बे भी तोड़ डाले !
देहरा… तेज बारिश से मुबारकपुर से रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर स्थित कस्बे ढलियारा में बरसों पुराना आम का बहुत बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे उक्त राजमार्ग का यातायात ढाई घण्टे के लिए बाधित हो गया। देखते ही देखते सड़क की दोनों ओर वाहनों की बेहद लंबी कतारें लग गईं ! जिससे बसों में बैठी सवारियों तथा अन्य वाहनों के सवारों को बारिश और ठंड के मौसम में खूब परेशानी का सामना करना पड़ा।

6) कांगड़ा… निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर एक दिन की भारी बारिश से ही गिरने लगे भारी मलबे ! सिर्फ डेढ़ दिन की बारिश ने ही उक्त सड़क मार्ग पर जगह जगह मलबे के बड़े बड़े ढेर लगा दिए हैं जिन्हें आनन फानन में सड़क निर्माता कम्पनी द्वारा साफ़ करने की कोशिशें की जा रही हैं ! उल्लेखनीय है कि यह महत्वाकांक्षी सड़क मार्गों का निर्माण तो कर दिया गया है किन्तु इनके बनाने के दौरान काटी गई अथाह वन राशि को दोबारा लगाए जाने की दिशा में कोई भी प्रयास ना सड़क निर्माता कम्पनी और ना ही केन्द्र की ओर से कहीं देखने को मिल रहा है !

जहां पर भी और जो भी कोशिशें थोड़ी बहुत की गई हैं वे केवल और केवल हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही हैं, और इनमें भी फोरलेन निर्माता कम्पनियां प्रदेश सरकार से लेश मात्र भी सहयोग नहीं कर रही हैं !

Tricity times news

1) जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास… झटके 200 टेस्ट विकेट, पहली बार हुआ ऐसा

बूम बूम बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके इतिहास रच दिया. बुमराह ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए

2) रनवे से उतरकर दूर तक फिसला प्लेन, फिर जोरदार धमाका… साउथ कोरिया हादसे में 85 लोगों की मौत

3) रूसी एयर डिफेंस की missile से ही हुई थी अजरबैजान के विमान की दुर्घटना.! रूस ने मांगी माफ़ी

4) ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ कुंभ पहुंचे महंत इंद्र गिरी… बोले- तीन शाही स्नानों तक रहूंगा

5) दिल्ली में 8 बांग्लादेशी पकड़े गए, जंगल के रास्ते किया था भारतीय बॉर्डर को पार

6) मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर बढ़ी तकरार, कांग्रेस-AAP ने केंद्र को घेरा तो BJP ने किया पलटवार

7) ‘राजभर जाति में पैदा हुए थे हनुमान जी, आज भी गांव में…’, बलिया में बोले ओपी राजभर

8) पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, सामाजिक कार्यों से बनाई थी पहचान

9) MP: गुना के बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे को बाहर निकाला गया

10) पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के 5 बदमाशों को किया अरेस्ट

11) दिल्ली -एनसीआर में जारी है शीतलहर और कोहरा, तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

12) मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाश घायल

13) अब भारत में नहीं करूंगा कोई भी कंसर्ट या स्टेज शो… चंडीगढ़ में आयोजित अपने स्टेज कार्यक्रम में,
अभिनेता अल्लू अर्जुन की भौंडी नकल उतारने तथा उपहास करने की हरकत पर जमकर ट्रोल होने के बाद दिलजीत दोसांझ ने दिए संकेत !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button