Uncategorized

*सूद सभा पालमपुर ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कंबल देकर किया सम्मानित, स्वच्छता में योगदान को सराहा*

सर्दियों की ठिठुरती सुबहों में सफाई व्यवस्था संभालने वाले कर्मठ कर्मचारियों का सूद सभा ने जताया आभार, विधायक आशीष बुटेल ने किया सराहनीय पहल का समर्थन।

Tct

सूद सभा पालमपुर ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कंबल देकर किया सम्मानित, सेवाओं के प्रति जताया आभार

Tct ,bksood, chief editor

पालमपुर। कड़ाके की सर्दी में सूद सभा पालमपुर ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित कर उनका सम्मान किया और उनकी अमूल्य सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किया। एक सादगीपूर्ण समारोह में यह आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक आशीष बुटेल, मेयर गोपाल नाग, नगर निगम कमिश्नर डॉ. आशीष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन केजी बुटेल और शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभा की वाइस प्रेसिडेंट ब्रिंदुला करोल ने सफाई कर्मचारियों द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये कर्मचारी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में दिन-रात योगदान दे रहे हैं। उन्होंने सूद सभा की उपलब्धियों को भी उजागर किया और कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य इन कर्मठ कर्मचारियों का हौसला बढ़ाना है।

सेवाओं की सराहना
विधायक आशीष बुटेल ने सफाई कर्मचारियों की मेहनत और सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सेवाओं का कोई मोल नहीं है। उन्होंने सूद सभा के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया और कहा, “सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना न केवल उनके प्रति आभार व्यक्त करना है, बल्कि समाज को उनके योगदान की महत्ता समझाने का भी प्रयास है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और कचरे के उचित निपटान के लिए नगर निगम की गाइडलाइंस का पालन करें।

नगर निगम की उपलब्धियां
आशीष बुटेल ने नगर निगम पालमपुर के कचरा निपटान प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि नई मशीनरी की मदद से हर दिन 13 टन कचरे का निपटान किया जा रहा है। साथ ही, पुराने डंपिंग साइट्स को भी साफ कर दिया गया है, जिससे पालमपुर का वातावरण पहले से अधिक स्वच्छ और स्वस्थ बन गया है।

सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी न केवल हमारे शहर को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अति महत्वपूर्ण हैं। “चाहे बारिश हो, ठंड हो या गर्मी, ये कर्मचारी हमेशा अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। कोविड महामारी के दौरान भी इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दीं। ऐसे कर्मचारियों का सम्मान समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है,” उन्होंने जोड़ा।

सूद सभा पालमपुर की जनहितकारी पहल के बारे मे सभा के फाउंडर अध्यक्ष ने  सूद सभा चंडीगढ़ का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूद सभा चंडीगढ़ की प्रेरणा से ही पालमपुर में सूद सभा  का गठन किया गया। और सूद सभा चंडीगढ़ की प्रेरणा से ही पालमपुर की सभा आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है,व कई प्रकार के समाजसेवी कार्यों को अंजाम दे पा रही है। उन्होंने 140 सफाई  कर्मचारियों को कंबल वितरण को सूद सभा की सेवाओं का एक छोटा सा हिस्सा बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने सफाई कर्मियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि उन लोगों की वजह से ही पालमपुर इतना सुंदर दिखता है।

समाज को प्रेरणा
यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि सफाई कर्मचारियों की भूमिका केवल कचरा उठाने तक सीमित नहीं है। वे हमारे स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण के रक्षक हैं। सूद सभा के इस नेक प्रयास ने यह साबित कर दिया कि छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

समारोह के अंत में सूद सभा और सभी गणमान्य अतिथियों ने सफाई कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। सभा ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने और जनहित में कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

सूद सभा पालमपुर की उपलब्धियां: तीन वर्षों में समाजसेवा के अनुकरणीय उदाहरण

सूद सभा पालमपुर ने अपनी स्थापना के मात्र तीन वर्षों में अनेक समाजसेवी कार्य किए हैं, जिनमें जरूरतमंदों की सहायता से लेकर सामुदायिक विकास तक के प्रयास शामिल हैं। यहां सूद सभा की कुछ प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया जा रहा है:

1. लंबागांव की किडनी पेशेंट की सहायता:
संजय सूद जी, जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, ने लंबागांव के एक किडनी पेशेंट को ₹31,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।

2. पपरोला की दुर्घटनाग्रस्त फैमिली:
पपरोला के एक परिवार को, जो गंभीर दुर्घटना के बाद ICU में इलाजरत थे, सूद सभा ने  लगभग ₹89,000 की आर्थिक सहायता दी। इस सहायता में सूद सभा चंडीगढ़ और धर्मशाला ने भी योगदान दिया।

3. अवेरी की एक फैमिली को, जिनके कानों से सुनाई नहीं देता था और जिनका आंखों का ऑपरेशन होना था, सूद सभा ने ₹31,000 की सहायता दी।

4. भवारना की बाढ़ पीड़ित फैमिली:
2023 की भीषण बाढ़ के दौरान भवारना की एक सूद फैमिली को उनका मकान बनाने के लिए ₹31,000 की आर्थिक सहायता दी गई। उनका मकान भरी बरसात के कारण ढह गया था

5. भवारना के कोमा पेशेंट की सहायता:
एक अन्य व्यक्ति, जो कोमा में हैं, को सूद सभा द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

6. शादी के लिए शगुन:
एक लड़की की शादी के लिए सूद सभा ने ₹11,000 शगुन के तौर पर दिए।

7. B.Ed की पढ़ाई में सहायता:
एक अन्य लड़की, जो B.Ed कर रही है, को सूद सभा हर महीने ₹3,000 की सहायता दे रही है। जरूरत पड़ने पर और भी आर्थिक मदद की जाती है।

8. राजपुर में अंतिम संस्कार के लिए सहायता:
राजपुर में एक गरीब परिवार के मुखिया की मृत्यु पर, परिवार को अंतिम संस्कार के लिए ₹11,000 की सहायता दी गई।

9. सूद सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम:
सूद सभा ने पिछले वर्ष सूद सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें रामायण का सुंदरकांड हुआ और सीनियर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

10. वन महोत्सव और पौधारोपण:
सूद सभा ने वन महोत्सव में देवदार के पौधे लगाए, विशेष रूप से चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान शशि भूषण सूद की बेटी चारु सूद जो लन्दन के एक शहर की मेयर थीं  की याद में देवदार के पौधे लगाए गए। यह पौधे पालमपुर के होटल tea bud में लगाए गए तथा कुछ अन्य पौधे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर में भी लगाए गई है और इन पौधों की सर्वाइवल रेट शत प्रतिशत है

11. चंडीगढ़ में एक्सीडेंट पीड़िता की सहायता:
पालमपुर  के बिंदराबन की एक निर्धन लड़की, जो  चंडीगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो कर बुरी तरह से घायल हो गयी है, उसके इलाज के लिए चंडीगढ़ सूद सभा ने SSP पालमपुर के अनुरोध पर 10000 पर भिजवाये और पालमपुर सूद सभा ने  भी उस लड़की के इलाज के लिए आर्थिक सहायता करने का वादा किया है जिसे इस हफ्ते पूरा कर दिया जाएगा। सूद सभा चंडीगढ़ से भी अनुरोध किया गया है कि उस लड़की की और सहायता की जाए

12. सूद भवन निर्माण:
सूद सभा पालमपुर एक सूद भवन के निर्माण के लिए प्रयासरत है। चंडीगढ़ सूद सभा ने भवन निर्माण के लिए ₹5 लाख की सहायता देने का आश्वासन दिया है।

 

सूद सभा पालमपुर ने इन तीन वर्षों में अपनी सेवाओं के माध्यम से समाजसेवा में एक नया मानदंड स्थापित किया है। उनकी इस यात्रा में कई और दानी सज्जनों से सहयोग मिलने की उम्मीद है ताकि वे अपनी सेवाओं को और व्यापक बना सकें।

किसी पाठक डॉक्टर लेखराज शर्मा जी के कमेंट।

कुछ बातें ऐसी होती है जिनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम पड़ती है, आज जो सूद सभा द्वारा एक बहुत ही उम्दा कार्य किया गया जो की सफाई कर्मचारियों को कंबल भेंट किए गए यह कार्य यह सेवा बहुत ही उत्तम है, चाहे आप अधिकारी रहे हों या अब भी सेवा में हो , कितने ही लोग आपके इर्द-गिर्द फाइलें लेकर हस्ताक्षर करवाने के लिए घूमते रहे हों लेकिन जब आपका सोच इतना ऊंचा होता है तब आपकी असली पहचान के साथ साथ आपके विवेक की सुंदर झलक दिखाई देती है , इन सफाई कर्मचारियों की मैं जितनी प्रशंसा करूं वह भी कम ही रहेगी यह बिल्कुल ठीक लिखा है की चाहे ठंड हो गर्मी हो या बरसात हो यह लोग सुबह-सुबह ही अपनी सेवाएं देने के लिए निकल पड़ते हैं और सोचने वाली बात यह है की यह लोग अगर इस प्रकार से अपनी सेवाएं न दें तो शहर या गांव का कूड़ा कचरा के ढेरों से क्या दृश्य होगा जरा अंदाजा लगाइए या इससे भी ज्यादा यह देखने में तब आता है जब कहीं किसी कारण दो या तीन दिन कूड़ा नहीं उठाया जाता है , इन सफाई कर्मचारीयों के विषय में एक बात कहना चाहूंगा जितनी शालीनता से यह लोग बात करते हैं , हमारे साथ पेश आते हैं , हमें भी चाहिए कि उनके साथ उसी शालीनता से पेश आएं, इनकी सेवाएं केवल कचरा उठाने तक ही ना समझी जाएं ये कचरा उठाने के साथ साथ हमारी सेहत के लिए कितने सहायक है यह भी जरा सोचने वाली बात है अगर कचरा ना उठाया जाए तो कितनी बीमारियां फैलेंगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है और जरा सोचो करोना काल में लोक डाउन हटते ही ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं देते रहे, आज के इस नेक कार्य के लिए मैं सूद सभा के सभी आदरणीय सदस्यों , पदाधिकारीयों की जितनी भी प्रशंसा करूं वह कम रहेगी, मैं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे विधायक आदरणीय श्री आशीष बुटेल जी , उनके साथ निगम मेयर गोपाल नाग जी , निगम कमिश्नर डा.आशीष शर्मा जी , पालमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सूद जी , शनि सेवा के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय परमिंद्र भाटिया जी और उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा की उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस समारोह में शिरकत की तो जरा सोचिए इन सफाई कर्मचारियों का हौसला कितना बुलंद हुआ होगा और कितनी खुशी इनको मिली होगी , मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी सूद सभा ऐसे नेक काज करती रहेगी और ऐसे लोगों के बीच जाकर इनकी हौसला अफजाई करती रहेगी एक बार मैं पुनः सूद सभा का बहुत-बहुत धन्यवाद भी करता हूं और बधाई भी देता हूं

 

Related Articles

One Comment

  1. कुछ बातें ऐसी होती है जिनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम पड़ती है, आज जो सूद सभा द्वारा एक बहुत ही उम्दा कार्य किया गया जो की सफाई कर्मचारियों को कंबल भेंट किए गए यह कार्य यह सेवा बहुत ही उत्तम है, चाहे आप अधिकारी रहे हों या अब भी सेवा में हो , कितने ही लोग आपके इर्द-गिर्द फाइलें लेकर हस्ताक्षर करवाने के लिए घूमते रहे हों लेकिन जब आपका सोच इतना ऊंचा होता है तब आपकी असली पहचान के साथ साथ आपके विवेक की सुंदर झलक दिखाई देती है , इन सफाई कर्मचारियों की मैं जितनी प्रशंसा करूं वह भी कम ही रहेगी यह बिल्कुल ठीक लिखा है की चाहे ठंड हो गर्मी हो या बरसात हो यह लोग सुबह-सुबह ही अपनी सेवाएं देने के लिए निकल पड़ते हैं और सोचने वाली बात यह है की यह लोग अगर इस प्रकार से अपनी सेवाएं न दें तो शहर या गांव का कूड़ा कचरा के ढेरों से क्या दृश्य होगा जरा अंदाजा लगाइए या इससे भी ज्यादा यह देखने में तब आता है जब कहीं किसी कारण दो या तीन दिन कूड़ा नहीं उठाया जाता है , इन सफाई कर्मचारीयों के विषय में एक बात कहना चाहूंगा जितनी शालीनता से यह लोग बात करते हैं , हमारे साथ पेश आते हैं , हमें भी चाहिए कि उनके साथ उसी शालीनता से पेश आएं, इनकी सेवाएं केवल कचरा उठाने तक ही ना समझी जाएं ये कचरा उठाने के साथ साथ हमारी सेहत के लिए कितने सहायक है यह भी जरा सोचने वाली बात है अगर कचरा ना उठाया जाए तो कितनी बीमारियां फैलेंगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है और जरा सोचो करोना काल में लोक डाउन हटते ही ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं देते रहे, आज के इस नेक कार्य के लिए मैं सूद सभा के सभी आदरणीय सदस्यों , पदाधिकारीयों की जितनी भी प्रशंसा करूं वह कम रहेगी, मैं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे विधायक आदरणीय श्री आशीष बुटेल जी , उनके साथ निगम मेयर गोपाल नाग जी , निगम कमिश्नर डा.आशीष शर्मा जी , पालमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सूद जी , शनि सेवा के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय परमिंद्र भाटिया जी और उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा की उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस समारोह में शिरकत की तो जरा सोचिए इन सफाई कर्मचारियों का हौसला कितना बुलंद हुआ होगा और कितनी खुशी इनको मिली होगी , मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी सूद सभा ऐसे नेक काज करती रहेगी और ऐसे लोगों के बीच जाकर इनकी हौसला अफजाई करती रहेगी एक बार मैं पुनः सूद सभा का बहुत-बहुत धन्यवाद भी करता हूं और बधाई भी देता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button