Tricity times morning news bulletin 04 January 2025
कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पर विवादित टिप्पणी करने के बाद अब सैफ अली खान और करीना कपूर खान को भी अपनी आलोचना का शिकार बनाया है। उन्होंने बेटे का नाम तैमूर रखने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।


Tricity times morning news bulletin 04 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 जनवरी, 2025 शनिवार पौष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में की जाएंगी 24 नई डीलक्स बसें ! मार्च माह में खरीद हो जाएगी शुरू !
वोल्वो बसों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी किए 36 करोड़ रुपये
उल्लेखनीय है कि सुखविंदर सुखू सरकार द्वारा सत्ता में आए दो वर्ष बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार का प्रति किलोमीटर बस किराया बढ़ोतरी नहीं की गई है !
मुख्यमंत्री ने निजी बस आपरेटरों द्वारा इस बाबत बार बार की जाने वाली प्रार्थना को भी अनसुना कर दिया है !
2) शिमला… मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गए 20 अनाथ बच्चों को सरकारी खर्च पर कराया जाएगा भारत भ्रमण ! इन बच्चों को सरकार के बच्चे की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने वातानुकूलित बस की व्यवस्था करते हुए दिल्ली, मुंबई तथा गोवा घुमाने के आदेश जारी किए हैं !
3) बैजनाथ… हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने आदेश जारी करते हुए उप पुलिस निरीक्षक स्थित बैजनाथ के तबादला आदेश की तामील पर स्टे लगा दिया है। माननीय हाईकोर्ट ने 24 दिसंबर 2024 की अधिसूचना जारी होने से पहले की स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए हैं साथ ही इस प्रकार की अनियमितता पर हिमाचल प्रदेश सरकार से जवाब भी तलब कर लिया है । न्यायालय द्वारा सरकार और अन्य पार्टियों से 22 मार्च 2025 तक लिखित में बाकायदा जवाब मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता प्रदेश पुलिस कैडर के एचपीएस अधिकारी अनिल कुमार को प्रदेश सरकार ने मई 2024 में बैजनाथ में उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) के रूप में ड्यूटी पर स्थापित किया था। हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 12 के अनुसार स्पष्ट तौर पर एसडीपीओ का एक स्थान पर कार्यकाल कम से कम दो वर्ष का होता है और यदि एसडीपीओ को सक्षम प्राधिकारी की ओर से न्यूनतम दो वर्ष की समाप्ति से पहले हटा दिया जाता है, तो संबंधित अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कारणों को लिखित रूप में मेंन्शन किया जाना विभागीय रूप से अनिवार्य होता है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि संबंधित अधिकारी के तबादले के दौरान इस प्रक्रिया का पालन ही नहीं किया गया है और स्वेच्छाचारी तरीके से उन्हें जबरन उठा दिए जाने के प्रयास किए गए हैं !
4) मनाली, कुल्लू, शिमला सर्दी और बर्फबारी का रौद्र रूप देख कर समय से पहले ही बुकिंग छोड़कर भागे 50% से अधिक अन्य राज्यों के सैलानी !
5) शिमला… हिमाचल प्रदेश की राजधानी में पेयजल टैंकरों द्वारा सप्लाई घोटाले में लीपापोती शुरू…
कर डाले 10 अधिकारी सस्पेंड
Tricity times news
1) जून तक नया सॉफ्टवेयर, ATM कार्ड भी होंगे जारी… EPFO सदस्यों के लिए आया बड़ा अपडेट!
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि EPFO 3.0 के लॉन्च के बाद ईपीएफओ अपने सदस्यों को ATM कार्ड जारी करेगा. उन्होंने आगे बताया कि वेबसाइट और सिस्टम में सुधार के शुरुआती चरण को जनवरी 2025 के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा
2) 700 लड़कियों से दोस्ती और प्राइवेट तस्वीरें… विदेशी मॉडल बनकर फंसाता था दिल्ली का युवक
नई दिल्ली के युवक की करतूत
एक ब्राजील के मॉडल की तस्वीर लगा के एक आईडी बनाई थी और उसके जरिए मॉडल बनाने का झांसा देकर पहले नंगी तसवीरें मंगाता था और उसके बाद इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर किया करता था ब्लैकमेल !
3) ‘छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या के आरोपी का है कांग्रेस कनेक्शन’, BJP का बड़ा दावा
4) मध्यप्रदेश (पीपलानी)
ऑनलाइन गेम में हार गया पैसे तो बैंक लूटने पहुंचा युवक, स्टाफ पर डाला मिर्ची स्प्रे… हुआ गिरफ्तार
5) ‘पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा’, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला
6) BPSC 70th Exam: पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आज हो रहा बीपीएससी री-एग्जाम
7) दिल्ली-NCR में घने कोहरे की मार! IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी, 200 फ्लाइट्स पर असर
8) उफ्फ्फ ये धारावाहिकों की कहानी… विभिन्न भारतीय दर्शकों के मध्य कराए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि विभिन्न चैनलों द्वारा दिखाए जाने वाले सीरियलों में अनावश्यक रूप से लम्बी खींची गई कहानियों के पात्र अब बोर करने लगे हैं! दर्शकों का कहना है कि कमाई के लालच में पटकथा को रबड़ की तरह इतना अधिक खींचा जा रहा है कि लंबे समय तक एक ही चक्कर में घूमती कहानी बोर करने लगी है और पात्र चेहरों की शक्ल की ताजगी तक गायब होने लगी है !
9) ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं…’, रोहित ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बताया- सिडनी टेस्ट में क्यों बैठे बाहर
10) डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा संकट, शपथ से पहले होगी कोर्ट में पेशी, हश मनी केस में सुनाई जाएगी सजा.
