HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 05 January 2025

PM Modi to inaugurate 13-km Delhi section of Namo Bharat corridor today

Tct

Tricity times morning news bulletin 05 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) बिलासपुर, घुमारवीं समाचार
बिलासपुर में मंगरोट के ग्रामीण ने हाई-वे पर अपनी भूमि होने का किया है दावा, सडक़ पर दुकानदारी भी सजा चुके हैं राजनकांत

कार्यालय संवाददाता — बिलासपुर

विभाग तथा सरकार के उदासीन रवैये से विवश भूमि मालिक ! शिमला से धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते गांव मंगरोट में एक बार फिर भूमि मालिक राजनकांत शर्मा द्वारा बृहस्पतिवार को मिट्टी, पत्थर, झाड़ियां आदि फेंककर highway को वन-वे कर दिया गया । लगभग साढ़े चार घण्टे तक राष्ट्रीय राजमार्ग सामान्य लिंक सड़क कि भांति वन वे होकर रह गया । नेशनल हाई-वे विवाद को लेकर जब बेबस भूमि मालिक ने दोबारा रास्ता रोक दिया तब जाकर पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी दल-बल सहित तत्काल मौका पर पहुंचे। इसके बाद ही बड़ी कठिनाई से यह मसला शांत हो पाया । अब राजस्व विभाग की ओर से 15 जनवरी तक इस विवादित भूमि की निशानदेही करवाने को लेकर राजनकांत शर्मा को अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया है। इसके चलते राजमार्ग से मिट्टी, पत्थर के ढेर हटा दिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनकांत शर्मा निवासी मंगरोट द्वारा नेशनल हाई-वे पर उनकी जमीन होने का पुख्ता दावा किया गया था। बाकायदा कुछ समय पहले राजस्व विभाग द्वारा यहां पर निरीक्षण किया गया और इस शख्स की भूमि यहां पाई गई। राजनकांत शर्मा ने इस जमीन पर कब्जा लेने को लेकर विभिन्न विभागों के बीसियों चक्कर काटे, लेकिन किसी ओर से भी उन्हें विशेष राहत नहीं मिल पाई।
24 दिसंबर को राजनकांत शर्मा ने उन्हें जमीन का कब्जा न मिलने के चलते प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि उन्हें सात दिन के भीतर जमीन का कब्जा नहीं मिला, तो वह अपनी भूमि पर स्वयं कब्जा कर लेंगे। इस दौरान संबंधित विभाग द्वारा कोई मौखिक या लिखित प्रतिक्रिया नहीं आई । मजबूरीवश राजनकांत शर्मा ने गुरुवार को नेशनल हाई-वे पर दोबारा कब्जा कर लिया। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी खूब समस्या झेलनी पड़ी। राजनकांत शर्मा का कहना है कि नेशनल हाई-वे के समीप उनकी मां के नाम 15 बिस्वा जमीन है, लेकिन इसमें से 12 बिस्वा जमीन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। विभाग से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन विभाग द्वारा मसले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी जमीन नहीं होने के चलते कोई रोजगार शुरू नहीं कर पा रहे हैं। परिवार का पालन पोषण भी कठिन हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि उनकी समस्या का संबंधित विभाग द्वारा स्थायी समाधान किया जाए।
उल्लेखनीय है कि विभाग के पास अभी भी पीड़ित के लिए कोई उपयुक्त प्रत्युत्तर नहीं है !

2) शिमला… अब नहीं बना सकेगा स्कूल कालेज स्टाफ किसी भी प्रकार की वीडियो-रील, शिक्षा विभाग के निदेशक ने जारी किए इस आशय के आदेश, आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में लिया जाएगा सख्त एक्शन

3) शिमला… जल सप्लाई टैंकर घोटाला पर सरकार क्यों है उदासीन रवैय्या अपनाए हुए ?
जयराम ठाकुर

4) नशे की ओवरडोज लेने से मंडी शहर में एक युवक की मौत ! शौचालय में बेसुध मिला था लड़का, इंदिरा बाजार की घटना

5) ऊना… नान वेंडिंग जोन में रेहड़ी फड़ी लगाने पर ऊना नगर परिषद की कार्रवाई, 12 रेवड़ियां मौका पर ही कर ली गईं जब्त

6) ऊना के स्कूटी सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बेरहमी से कुचला
सवार महिला Kanika Arora की मौका पर ही मौत जबकि पति हुआ PGi रेफर ! बच्चा किसी प्रकार बच गया जिसका जन्मदिन भी उसी दिन था !

Tricity times news

1) 4 नक्सली ढेर, AK 47-SLR जैसे हथियार बरामद… छत्तीसगढ़ में 1000 जवानों का बड़ा ऑपरेशन

2) टीम इंडिया का सपना टूटा… सिडनी टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, WTC फाइनल में AUS की एंट्री

3) सांस लेने में दिक्कत, फ्लू…. Covid जैसे हैं चीन में फैल रहे HMPV वायरस के लक्षण

4) बीवी का चल रहा था अफेयर, चोरी छिपे बॉयफ्रेंड के पास जाती थी… पति ने उठाया खौफनाक कदम, कर डाली दोनों की निर्मम हत्या !
घटना राजस्थान के बारां की ! यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार रात्री की है जिसका पर्दाफाश पुलिस ने बीते कल कर डाला

5) उत्तराखंड बोर्ड की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

6) हुई 6 फ्लाइट कैंसिल, 100 से ज्यादा लेट… ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक, कोहरे से दिल्ली में बुरा हाल

7) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
शादी की रस्मों के बीच टॉयलेट जाने के बहाने दुल्हन फरार, दूल्हा बोला- सब कुछ लुट गया
पहले दुल्हन जेवरात आदि लेकर गायब हुई तत्पश्चात उसकी मां भी गायब हो गई

8) 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ… आज नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

9) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आज 70वां जन्मदिन, PM मोदी ने दी बधाई

10) पटना : सुशील कुमार मोदी की जयंती आज, श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button