Tricity times morning news bulletin 07 January 2025
Tricity times morning news bulletin 07 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 जनवरी, 2025 मंगलवार पौष माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) शिमला में पानी के टैंकर द्वारा पेयजल सप्लाई घोटाले में सातों ठेकेदारों से विजिलेंस करेगी पूछताछ ! आरोपियों तथा नजदीकियों के बैंक खाते भी खंगाले जाएंगे
2) मिड डे मील का हिसाब ना दे पाने पर हिमाचल प्रदेश के 93 सरकारी स्कूलों को नोटिस जारी
3) मंडी…नेताजी को मिला नेतागिरी का गिफ्ट !
हिमाचल प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा चालान अभी भी बना हुआ है समाचारों की सुर्खी
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह चालान अब तक का सबसे बड़ा चालान है, जिसकी वैल्यू एक लाख रुपये से भी अधिक है !
वाहन मालिक चंद्रमणी भाजयुमो का प्रबुद्ध सक्रिय नेता है और उसका आरोप है कि यह चालान राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया है !
चंद्रमणी ने यह जानकारी एसपी मंडी को अपना पक्ष सुनाने के बाद बाहर आ कर प्रैस को दी ! उन्होंने कहा कि SHO स्तर का पुलिस अधिकारी दो घण्टे तक उसके घर के बाहर वाहन के साथ खड़ा प्रतीक्षा करता रहा और जैसे ही वाहन मालिक बाहर आया उक्त अधिकारी ने बताया कि वह उनका चालान करने आया है ! तत्पश्चात वाहन के कागजात मौके पर ही मांगे गए और तत्काल पेश नहीं कर पाने की स्थिति में बिना कुछ सुने महिंद्रा थार मालिक को चालान का तोहफा प्रदान कर दिया गया !
उसके बाद जैसे ही वाहन मालिक ने स्पष्टीकरण देना शुरू किया चालान की राशि ऑटोरिक्शा के मीटर की भांति बढ़ना शुरू हो गई, जो आरoसीo, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट आदि के बाद वाहन में मोडिफाइड एसेसरीज आदि के मदों पर कुल मिलाकर एक लाख रुपये से अधिक पर समाप्त हुई !
साथ ही प्रतिवाद करने पर वाहन मालिक संग तू तड़क, दुर्व्यवहार तथा जेल में बंद कर देने की धमकियां भी दी गईं !
खबर लिखे जाने तक चालान राशि ज्यों की त्यों वाहन मालिक पर देय थी !
4) हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में अलग अलग पदों पर सरकार करेगी भर्तियां ! प्रदेश प्रशासन द्वारा कसरत शुरू
5) धरे गए गुरुजी…. शिमला सामान्य श्रेणी का होने के बावजूद झूठा अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाकर टीजीटी कला की नौकरी हासिल करने वाले एक अध्यापक के विरुद्ध शिमला जिला के नेरवा पुलिस थाना ने प्रकरण दर्ज किया गया है। अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा दर्ज करायी शिकायत पर पुलिस थाना नेरवा में सोमवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 420, 467, 468, 471 के तहत दर्ज किया गया है।
आरोपित पर आरोप लगा है कि वर्ष 2009 में रोशन लाल पुत्र जालम सिंह निवासी गांव चिलराना डाकघर देहिआ, तहसील नेरवा जिला शिमला जो एक सामान्य जाति से समबन्ध रखता है ! उसने झूठा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर टीजीटी (कला) की नौकरी हथिया ली । पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर के आगामी बनती कार्रवाई आरम्भ कर दी है। सूत्रों के अनुसार दस्तावेज तैयार करने में जिनकी भूमिका है, वे भी जांच के दायरे में आएंगे, जिनसे पुलिस पूछताछ करेगी।
6) उछाड़ – पछाड़ की रस्म तथा उसके पहले घास की रस्सी से गहरी खाई को पार करने की महा रस्म को प्रधान पुजारी सूरत राम द्वारा पूरा करने के साथ ही भूंडा यज्ञ हुआ सम्पन्न
7) भीषण बर्फबारी के कारण शिमला जिला की 75 सडकें अभी भी जाम, बर्फ की मोटी चादर बिछ जाने के कारण आवारा पशु भूखे भटकने को विवश
Tricity times news
1) भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, 53 मौतें, मकानों को नुकसान… नेपाल से बिहार-सिक्किम-बंगाल तक हिली धरती
4:34
Tibet Earthquake: भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किए गए झटके
2) आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
3) आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, मेदांता हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी
4) बेंगलुरु और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में HMPV वायरस की एंट्री, देश में अब तक कुल 7 मामले आए सामने…. ठीक नहीं है संक्रमितों की हालत
5) सेलफोन OnePlus 13 सीरीज आज होगी लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर
6) भगवा रंग में रंगा गया संभल का कार्तिकेय मंदिर, CCTV कैमरों से हो रही निगरानी
7) केरल का गांव चोट्टानिकारा में सालों से बंद पड़े घर में जा पहुंची पुलिस, अंदर पड़ा फ्रिज खोलकर देखा तो खिसक गई पांव तले जमीन… पाई गई मानव खोपड़ी तथा हड्डियां
8) उज्जैन… महाकाल के नजदीक से दर्शन कराने वाले घर से फरार, अब तक 14 आरोपियों पर FIR
9) अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल, अंतरराष्ट्रीय अपराधियों पर नकेल कसने में मिलेगी मदद
10) मालदीव के रक्षा मंत्री से मिलेंगे राजनाथ सिंह, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगी बात
11) दिल्ली चुनाव कीघोषणा से पहले केजरीवाल के घर AAP नेताओं की बैठक, CM आतिशी भी मौजूद
12) तमिलनाडु के मदुरई में टंगस्टन धातु के खनन का विरोध, हजारों किसानों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च