*खबर का असर : मस्जिद गली में टॉयलेट पर लगा शटर*
खबर का असर : मस्जिद गली में टॉयलेट पर लगा शटर*
अभी कुछ दिन पहले ही ट्राइसिटी टाइम्स में न्यूज़ लगी थी कि मस्जिद गली के मुहाने पर जो यूरिनल बना है उसे पर शटर ना होने के कारण वहां से गुजर रही महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
खबर को देखकर पढ़ कर नगर निगम के अधिकारियों ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया तथा यहां पर शूटर लगवा दिया। लेकिन लोगों में सिविक सेंस कहां से लाएं शटर तो लग गय लेकिन लोग इस शटर को खोलकर पहले की तरह ही पेशाब करते हैं क्योंकि शायद वहां से उनकी कोई बहू बेटी या बहन गुजरती नहीं जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो।
खबर जिसका हुआ असर नीचे देखिए लिंक पर क्लिक करके देखें पढ़ें।👇👇👇
जनमंच :पालमपुर: *मस्जिद गली में खुले शौचालय से महिलाओं को भारी शर्मिंदगी, प्रशासन मौन*
https://tricitytimes.com/2024/12/21/bk-3679-जनमंच/