Tricity times news bulletin 11 January 2025
Tricity times news bulletin 11 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 जनवरी, 2025 शनिवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत तथा कूर्म द्वादशी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा…हर कोई कह रहा वाह वाह नूरपुर पुलिस
नंगी महिला दिखा कर और उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले शातिर ब्लैकमेलर गिरोह का सूझबूझ से कर डाला भंडाफोड़, इसके दो सदस्य राजस्थान से पकड़े
कांगड़ा जिला की नूरपुर पुलिस को अश्लील वीडियो के आधार पर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को धर दबोचने में एक बड़ी सफलता मिली है। नूरपुर पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से सफ़लतापूर्वक पकड़ लिया है व उन्हें पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है। पुलिस के अनुसार गिरोह ने गांव मच्छोट तहसील फतेहपुर के 21 वर्षीय मासूम युवक मनीष राणा को वीडियो कॉल करके पहले रिझाना शुरू किया फिर बड़ी होशियारी से उसका अश्लील वीडियो बना लिया और पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू किया, पैसे नहीं देने की स्थिति में वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देने लगे ।इससे अत्यधिक मानसिक तनाव में आए युवक मनीष राणा ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर भी कर दी थी, किंतु लालची शातिरों का पेट नहीं भरा और उन्होंने मनीष से से दोबारा पैसे मांगने शुरू कर दिए । युवक ने प्रताड़ित होकर पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखकर और सारी तफ़सील बताकर अपने चाचा को व्हाट्सएप पर भेजकर आत्महत्या कर ली थी तत्पश्चात पीड़ित युवक का शव जंगल में मिला था।उसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस नूरपुर ने मृतक को इन्साफ दिलाने हेतु कमर कसते हुए मामले की कड़ियां जोड़ना शुरू कर दिया और धीरे धीरे एक एक कदम बढ़ाते हुए राजस्थान जा पहुंची तथा मासूम मनीष के हत्यारों को धर दबोच के हिमाचल प्रदेश ले आई ! पुलिस के अनुसार अभी अश्लील वीडियो बनाने में शामिल नग्न महिला को भी पकड़ने की तैयारी की जा रही है !
2) जिला ऊना के विद्यालयों में सर्दियो की छुट्टियां आज से ! 6 दिन तक रखे जाएंगे सभी स्कूल बंद
3) धरे जाएंगे सभी शातिर..
जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले में विजिलेंस ने शुक्रवार को 25 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। यह पूछताछ टैंकर मालिक, चालक और ठेकेदारों से हुई है। ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी विजिलेंस कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने विजिलेंस अधिकारियों से मामले में निष्पक्षता से जांच की मांग की। सिंघा ने कहा-आरटीआई के माध्यम से इस मामले की जानकारी ली है
4) शिमला… अब जनवरी नहीं अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूचियों कि समीक्षा
5) व्यवस्था परिवर्तन का एक और चमत्कार… हिमाचल प्रदेश के एक उद्योगपति को थमाया बिजली विभाग ने 200 करोड़ रुपये का बिल !
इससे पहले पुलिस विभाग मंडी जिला में एक महिंद्रा थार गाड़ी का सवा लाख का चालान काटकर कीर्तिमान स्थापित कर चुका है !
Tricity times news
1) ‘शरद पवार चाणक्य हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन…’, ऐसा क्यों बोले CM फडणवीस
शरद पवार द्वारा आरएसएस की तारीफ करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा- राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. आखिरी कभी न कभी अपने प्रतिद्वंदी की भी तारीफ करने पर विवश होना पड़ता है
2) जीवन का सबसे कष्टदायक पल क्या? PM मोदी बोले- जब USA ने वीजा रिफ्यूज किया तो लिया था एक संकल्प
3) अमृतसर (पंजाब)
पंजाब में ज्वेलर की सरेआम हत्या… पैसों के लेनदेन में बहस करते हुए मार दी गोली
4) दिल्ली में ऑडी कार का कहर… डिवाइडर पार कर अर्टिगा को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत
भिकाजिकामा पैलेस की है घटना
5) अमेरिका… ‘इतना भयानक मंजर… जैसे परमाणु बम गिराया गया’, लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, 11 मौतें
6) पंजाब: AAP विधायक की सिर में गोली लगने से मौत, हादसे पर ये बोली पुलिस
… मृतक हैं गुरप्रीत गोगी लुधियाना से
7) गोपालगंज ( बिहार)
टोल प्लाजा पर घंटों जाम में फंसी रही कार, प्रेग्नेंट महिला की कोख में हो गई मासूम की मौत
8) कानूनी लपेटे में प्रशांत किशोर, BPSC ने भेजा नोटिस, 7 दिन में आरोप साबित करने को कहा
9) दिल्ली-NCR में मौसम का डबल अटैक! घना कोहरा, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट, बारिश के लिए रहें तैयार
10) पीएम मोदी 10-11 फरवरी को फ्रांस में AI एक्शन समिट में भाग लेंगे, राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुष्टि