Tricity times morning news bulletin 16 January 2025


Tricity times morning news bulletin 16 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 जनवरी, 2025 गुरुवार माघ माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) मंडी (एजेंसियां) (सूत्र) मुख्यमंत्री जी आखिर कब दोगे हमारे पैसे? जिला कुल्लू तथा जिला मंडी के विभिन्न छोटे बड़े ठेकेदारों में रोष व्याप्त… तहसील सुंदरनगर में कल इकट्ठा होंगे सभी ठेकेदार, किए गए कार्यो का भगुतान न होने से हैं नाराज…लंबित भुगतान प्राप्त करने के लि शुक्रवार 17 जनवरी को हिमाचल ठेकेदार यूनियन ने सुंदरनगर में एक विशेष मीटिंग रखी है। हिमाचल ठेकेदार यूनियन के प्रदेश सचिव केशव नायक ने बताया ठेकेदारों के लंबित बिलों का भुगतान न होने से उनमें भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के ठेकेदारों को जैसे तैसे सरकार उनके पैसे आंशिक या पूर्ण पेमेंट के रूप में दे रही है किन्तु हमारे क्षेत्र मंडी तथा कुल्लू में भुगतान लगभग पूरी तरह ही रोक रखा है ! उन्होंने कहा कि इसी को लेकर शॉर्ट नोटिस पर मंडी जोन की एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें भविष्य की कार्यवाही की रूपरेखा हम लोग तैयार करेंगे
2) पालमपुर… क्षेत्रीय अस्पताल पालमपुर में पूरी अब सुलझ जाएगी वाहन पार्किंग की समस्या ! हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया साढ़े चार करोड़ रुपये का प्रावधान ! जल्द कर दिया जाएगा इस कार्य का शिलान्यास ! यह पार्किंग चार मंजिला बनाई जाएगी जिसकी क्षमता 100 से भी ज्यादा वाहनों को सम्भाल लेने की होगी ! वर्तमान में पालमपुर अस्पताल में मरीजों तथा तिमारदारों को गाड़ियां पार्क करने में बहुत मुश्किलें आती हैं !
3) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू अब इस माह के 25 जनवरी तक कांगड़ा के धर्मशाला से चलाएंगे सरकार !
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री 16 से 25 जनवरी तक कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर रहेंगे। वे जिला कांगड़ा में रहकर ही प्रदेश सरकार को चलाएंगे। मिनी सचिवालय धर्मशाला में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठकर वे जनमानस की समस्याएं सुनेंगे और हल प्रदान करने की कोशिश करेंगे । मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर धर्मशाला हलके समेत निचले हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपये की विभिन्न सौगातें भी प्रदान करेंगे ।
4) हिमाचल प्रदेश सरकार का बेसिरपैर का अजीबोगरीब किस्म का निर्णय
हिमाचल प्रदेश में अब नहीं खुलेंगी नई गोशालाएं
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगाया गया पूर्ण प्रतिबंध
राज्य की सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश में नई गौशालाएं खोलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। बकौल हिमाचल प्रदेश सरकार, हमने यह निर्णय प्रदेश में पहले से ही चल रही गौशालाओं की खस्ता हालत और इन गौशालाओं के प्रबंधकों की लापरवाही के दृष्टिगत लगाया है, जिससे इन गौशालाओं में बेवजह और बेसहारा पशुओं की मृत्यु न हो
Tricity times news
1) अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, रात 2 बजे घर में घुसे चोर ने किए 3 वार
बॉलीवुड से शॉकिंग खबर सामने आई है. अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. घर में घुसे चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया. सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.
2) समेट अपनी गठरी और दफा हो जा… अडानी ग्रुप से पंगा लेने वाले हिंडनबर्ग का शटर डाउन, फाउंडर ने किया बंद करने का ऐलान
हिंडनबर्ग का ये था असली खेल, पहले खुलासा… फिर शॉर्ट सेलिंग से कमाई, अब बंद हो रही दुकान
3) चैम्पियंस ट्रॉफी फोटोशूट के लिए रोहित नहीं जाएंगे पाकिस्तान ? BCCI ने निकाली PCB की हेकड़ी
4) बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली-NCR में पूरी रात बरसे बादल, नोएडा के स्कूलों में 2 दिन छुट्टी
5) फेयरवेल स्पीच में बाइडेन के टारगेट पर ‘Super Rich’, बोले- इनके चंगुल से देश को निकालना होगा
6) ‘अभय ने फोन नंबर ब्लॉक कर दिए’, भावुक हुए कुंभ से फेमस IITian ‘इंजीनियर बाबा’ के पिता
7) अब कैसा है पीएम मोदी का बचपन का स्कूल? IIT गांधीनगर ने तैयार किया है पाठ्यक्रम
8) इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति, जल्द रिहा होंगे बंधक
9) MP: गर्लफ्रेंड ने फोटोग्राफर को कॉल कर शूटिंग के लिए बुलाया, रास्ते में बॉयफ्रेंड ने उसे लूट लिया!
घटना भोपाल के बैरसिया इलाके की है….. पुलिस ने जोड़े तथा साथ देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
10) दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की नई लिस्ट में 5 नाम, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को टिकट
11) अहमदाबाद में HMPV वायरस का एक और केस, गुजरात में अब तक 6 मरीज मिले
