HimachalMandi /Chamba /KangraMorning newsताजा खबरेंदेश

#Kumbh:-Tricity times morning news bulletin 17 January 2025

More than 30 lakh devotees took a holy dip at the Triveni Sangam on the fourth day of the Mahakumbh in Prayagraj.

Tct

Tricity times morning news bulletin 17 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 जनवरी, 2025 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है सकट चौथ तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) गलोड़ ( हमीरपुर)
रिटायर फौजी दामाद ने देर रात आ कर अपने ससुराल में किया हंगामा ! तोड़फोड़ डाला सामान !
रूठ कर मायके आई पत्नी को वापस ले जाने की कर रहा था ज़िद !
हंगामे की आवाजें सुनकर आसपास के घरों के लोग भी मौका पर एकत्रित हो गए और दामाद को समझाने की कोशिश करते दिखे ! लेकिन जब उक्त फौजी दामाद ने उग्र रूप धारण कर लिया तो सभी ने मिलकर उसे वहां से चले जाने के लिए कहा और दिन में आ कर बात करने की सलाह दी, जिस पर उक्त दामाद और अधिक भड़क गया और अपनी पिकअप जीप को नाले में गिरा कर उसमे आत्महत्या कर लेने की धमकियां देने लगा और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता एकाएक ही गाड़ी में सवार होकर गाड़ी को तेज रफ्तार से नाले में गिरा दिया ! गनीमत रही कि गहरे ढांक में लुढ़कती गाड़ी एक बड़े पेड़ से रुक गई ! बाद में सभी ने मिलकर दामाद को गाड़ी से निकाला और पुलिस चौकी कांगू को फोन किया और पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर के शराब की पुष्टि हेतु मेडिकल कराया ! खबर लिखे जाने तक वाहन को निकाला नहीं जा सका था !

2) धर्मशाला : मैक्लोडगंज तथा नड्डी में हुआ अब तक के मौसम का पहला हिमपात, धर्मशाला में गिरे ओले

3) ऊना… शिक्षण संस्थानों के बाहर सुबह 8: 30 से 10 बजे तक पुलिस का पहरा

हरोली विधानसभा क्षेत्र में समस्त शिक्षण संस्थानों के बाहर सुबह 8:30 से 10 बजे तक पुलिस का कड़ा पहरा नजर आएगा। ऊना पुलिस का यह पहरा आने वाले तीन माह तक जारी रहेगा। दरअसल, हरोली पुलिस ने विद्यार्थियों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया है। बुधवार को निजी स्कूलों के वाहनों और अपने दोपहिया वाहनों पर आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज खंगाले गए। इस दौरान अधिकतर विद्यार्थियों के पास दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद उन्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार हरोली क्षेत्र में सुबह के समय शिक्षण सस्थानों को जाने वाले वाहनों में नियमों की पालना को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। इसका मकसद स्कूल वाहन चालकों और विद्यार्थियों को यातायात नियमों का महत्व बताना और उनसे हैलमेट आदि नियमों का पालन करवाना है।

4) कुल्लू… फिर से बसेगा अग्निकांड ग्रसित कुल्लू जिला का तांदी गांव… बनेगा पहले देवता का भंडार, फिर प्रभावित लोगों के मकान बनेंगे

5) कुल्लू… मनाली के बाद अगला सुन्दर नजारों वाला स्टेशन सिस्सू हुआ भारी हिमपात के चलते 44 दिनों के लिए बंद

Tricity times news

1) थाईलैंड में मौत, तीन बार पोस्टमार्टम, डॉक्टर पति पर शक… कब खत्म होगा प्रियंका की मौत का सस्पेंस?

बीते दिनों प्रियंका शर्मा अपने पति और बेटे के साथ थाईलैंड के पटाया शहर घूमने गई थीं. इसी दौरान होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप ने उनके पति पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि उनके पति का कहना है कि मौत बाथटब में डूबने से हुई है !

2) ‘अटैक के बाद कपड़े बदलकर भागा था हमलावर…’, सैफ अली खान के केस में जांचकर्ताओं को संदेह, 20 टीमें बनाई गईं

3) पॉलिटिकल प्लॉट, कंट्रोवर्सी और एक्टिंग करियर का दांव…क्या कंगना की ‘इमरजेंसी’ फिल्म कर पाएगी कोई कमाल ?

4) चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले पाक‍िस्तान का मजाक उड़ा रहे थे ब्लॉगर्स, PCB ने ल‍िया सख्त एक्शन

5) साल की शुरुआत में ही कोटा में तीसरा सुसाइड, अब NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी

6) बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ब्राजील के शख्स ने चुराई ₹5 लाख से ज्यादा की घड़ियां

7) गणतंत्र दिवस पर करतब के लिए राफेल समेत 40 विमान तैयार, क्यों गायब हुए ALH ध्रुव और तेजस ?

8) दिल्ली-NCR में 3 जगहों पर आज से शुरू हो रहा ऑटो एक्सपो, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए डिटेल्स

9) सूरत… गुजरात
बुजुर्ग महिला ने 80 साल की सास के साथ की हैवानियत, लात घूंसों से पीटा

10) राहुल गांधी देर रात पहुंचे AIIMS, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवार का जाना हाल

11) अमृतसर : कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म की रिलीज को लेकर SGPC करेगी विरोध-प्रदर्शन

12) दिल्ली चुनाव के लिए आज BJP चीफ JP नड्डा जारी करेंगे पार्टी का संकल्प पत्र।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Mahakumbh 2025: IMD predicts rain, fog in Prayagraj, sounds orange alert

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button