HimachalMorning newsदेश

Nita Ambani and Mukesh Ambani will attend a candlelight dinner with President-elect Donald Trump:- Tricity times morning news bulletin 18 January 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 18 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जनवरी, 2025 शनिवार माघ माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) एक हफ्ता अब जिला कांगड़ा के धर्मशाला से चलेगी हिमाचल प्रदेश सरकार ! धर्मशाला में जुटने शुरू हुए सभी मन्त्री, विपक्षी तथा आला अधिकारी

2) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू करेंगे नूरपुर का दौरा

3) चंबा में चुराह से चंबा की ओर आ रही निजी बस बर्फ पर फिसली ॥ बस चालक ने सूझबूझ से बस कुछ सम्भाला ! कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं

4) हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार पुनः बढ़ोतरी… पांच रुपये बढ़े सीमेंट के दाम

5) शिमला (सूत्र) दो हफ्ते में हो जाएगी हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा !
हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मौजूदा समय में कई नेता दौड़ जुगाड़ में हैं ! इनमें सांसद राजीव भारद्वाज, भाजपा नेत्री इंदू गोस्वामी, सुलह के विधायक विपिन परमार, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल, सतपाल सिंह सत्ती, ठाकुर बिक्रम सिंह सहित प्रदेश भाजपा के अन्य चोटी के नेताओं के नाम चर्चा में हैं।

Tricity times news

1) क्या महाकुंभ छोड़ चले गए थे IITian बाबा अभय सिंह? अब सामने आए और खुद बताई सच्चाई

आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह महाकुंभ छोड़कर कहीं नहीं गए हैं. वह प्रयागराज में संगम तट के किनारे ही मौजूद हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि कैसे उनके महाकुंभ से गायब हो जाने की अफवाहों पर उन्हें हैरानी हुई

2) संदिग्ध हमलावर की नई फोटो, अटैक के पीछे कोई गैंग क्या, 50 लोग रडार पर… सैफ केस के 10 बड़े अपडेट्स
सैफ पर हमला करने वाले को ढूंढ रहीं 35 टीमें, करीना का बयान दर्ज… 70 मिनट के राज से कब उठेगा पर्दा

3) केजरीवाल के खिलाफ राहुल का रोड शो, प्रियंका भी कर सकती हैं कैंपेन… कांग्रेस ने बनाया मात देने हेतु खास मास्टर प्लान

4) ‘पिताजी और उनकी पार्टी को चुनाव जिताएं…’, नीतीश के बेटे निशांत ने पहली बार जनता से की खास अपील

5) हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान: अब 160 सेकेंडरी स्कूल किए गए बंद, 400 से ज्यादा स्कूलों पर लगे ताले

6) दिल्ली में टकराव, अस्तित्व पर सवाल… क्या सीजनल है कांग्रेस के साथियों की नाराजगी ?

7) एनिवर्सरी पर तीसरी पत्नी संग रोमांटिक हुए पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक, मनाया जश्न, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

8) अमेरिका में भीषण ठंड, US कैपिटल के भीतर ट्रंप लेंगे शपथ, 1985 के बाद पहला मौका

9) पटना सिटी: नर्सिंग होम के पास ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट, एक की मौत

10) ‘यहां-वहां की नकल मात्र है…’, BJP के मैनिफेस्टो पर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

11) दिल्ली : राहुल गांधी पटना के लिए रवाना, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

12) ‘हमारे सामान पर कोई भी नहीं लगाना चाहता है अमेरिकी टैरिफ…’ बोले जस्टिन ट्रूडो

 Nita Ambani and Mukesh Ambani will attend a candlelight dinner with President-elect Donald Trump and an intimate experience with Vice President-elect JD Vance and his wife Usha Vance.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button