Trump likely to sign 100 executive orders on day one ???????????????????????????????? मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को बोले सही ???????????? *Tricity times morning news bulletin 19 January 2025*


Tricity times morning news bulletin 19 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 जनवरी, 2025 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) इंद्रू नाग (धर्मशाला)
पैराग्लाइडिंग करने की चाहत बन गई मासूम युवती के लिए मौत का कारण ! उड़ान भरते समय निर्देशों का पालन करा पाने में पैराग्लाइडर चालक युवक भी रहा नाकाम जिसके चलते अबोध युवती का बिगड़ा संतुलन और खाई में गिरने से लगी गंभीर चोट… युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां हुई उसकी मौत ! उल्लेखनीय है कि सर्दियों के मौसम के बावजूद पैराग्लाइडिंग कराने वाले लोग शाम को पांच बजे अंधेरा घिरने पर भी इन साहसिक गतिविधियों का संचालन करते रहते हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहता है ! पैराग्लाइडिंग के नियमों के अनुसार रौशनी की कमी में यह साहसिक गतिविधि करना मौत को बुलावा देने के समान होता है !
2) हिमाचल प्रदेश : रोहतांग दर्रे सहित किन्नौर, कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर दोबारा हुआ भारी हिमपात, हिमाचल प्रदेश के तापमान में पुनः गिरावट
3) सामरिक मह्त्व की और अन्य दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण रेल्वे लाइन बिलासपुर से भानुपल्ली के लिए भूमि अर्जन अधिसूचना जारी
4) हिमाचल राज्य चयन आयोग: पोस्ट कोड 996 के तहत 23 पदों का अंतिम तथा निर्णायक परिणाम घोषित… डॉ विक्रम महाजन ने दी जानकारी
5) शिमला… आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम
महीनों से खराब खड़ी बसों को लाया जाएगा प्रयोग में
चीन से पहुंचे मंगाए गए कलपुर्जे , सभी इलेक्टि्रक बसों की होगी मरम्मत
6) शिमला… हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक बार फिर देवदूत बनकर आया माननीय हाईकोर्ट
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिया अभयदान
कर्मचारियों के बकाया वित्तीय लाभ जारी ना करने पर हिमाचल प्रदेश सरकार को सुनाई खरी खरी ! कहा वित्तीय संकट की बहानेबाजी बंद करे सरकार
कर्मचारियों के बकाया वित्तीय लाभ से जुड़े एक और मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सुखविंदर सुखू सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है माननीय हाईकोर्ट ने कहा है कि अदालत के आदेश पर कर्मचारियों के बकाया वित्तीय लाभ जारी न करने के लिए सरकार आर्थिक संकट का बहाना नहीं बना कर अपने फर्ज से मूंह नहीं चुरा सकती है, है. मामला हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) से जुड़ा है.दरअसल, बकाया वित्तीय लाभ न मिलने के कारण परिवहन निगम के प्रभावित कर्मियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट से पिछले साल याचिका दाखिल करने वाले पात्र कर्मियों के बकाया वित्तीय लाभ अप्रैल 2024 तक जारी करने के आदेश दिए गए थे. राज्य सरकार अदालत के आदेश के अनुसार वित्तीय लाभ नहीं दे पाई. इस पर हाईकोर्ट ने सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि आर्थिक संकट का बहाना बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. एचआरटीसी के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अदालत के आदेश का अक्षरश: अनुपालन किया जाना जरूरी है. ये अनुपालना उस समय और भी जरूरी हो जाती है, जब अदालत का निर्णय अंतिम हो गया हो.
8) गुड़िया बलात्कार काण्ड में बेकसूर सूरज नेपाली की मृत्यु के मामले में पूर्व पुलिस उच्चाधिकारियों तथा कर्मचारियों पर आरोप तय ! सजा पर जल्द आएगा फैसला
Tricity times news
1) बांग्लादेशी होने का शक, 6 महीने पहले आया था मुंबई, ये है असली नाम… सैफ के हमलावर का खुल गया भेद!
4:07
मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है ! मौहम्मद शरीफुल सलाम शहजाद है इसका असली नाम.. ठाणे से हुआ गिरफ्तार… अवैध बांग्लादेशी मूल का है अपराधी
लगातार देख रहा था सभी न्यूज चैनल, लगातार बदल रहा था अपनी लोकेशन… पुलिस पूछताछ में खुलासे कर रहा सैफ का हमलावर, करीना कपूर का फैन है
2) गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा… हवा में उड़ान भर रही महिला और पायलट गिरे, दोनों की मौत
3) EPFO ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब खुद ही ट्रांसफर कर सकेंगे PF अकाउंट
4) मृत्यु की बहन लेकिन मोक्ष की देवी… पुराणों में गंगा से भी अधिक बताया गया है यमुना का महत्व…. महाकुंभ बिना यमुना जी के नहीं सम्भव
5) फरीदाबाद… शादी का दबाव बना रहा था युवक, नाबालिग ने इनकार किया तो गला रेतकर की हत्या ( मुस्लिम नहीं है युवक)
6) ‘हम पीछे नहीं हटेंगे जब तक…’, हमास के साथ सीजफायर डील पर बोले नेतन्याहू
7) प्रयागराज : दोपहर 12 बजे महाकुंभ नगर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ
8) दिल्ली चुनाव: CM आतिशी और बड़बोले संजय सिंह सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
9) दिल्ली में घने कोहरे का साया, देरी से चल रही हैं 41 ट्रेनें
10) RG Kar रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय दोषी करार