Trump Birthright Citizenship Order Update: Tricity times morning news bulletin 24 January 2025
The order, signed by Trump on his first day back in office, directs federal agencies to deny citizenship to children born in the US if neither parent is a citizen or legal permanent resident.
Tricity times morning news bulletin 24 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 जनवरी, 2025 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times HP headlines
1) हमीरपुर : बिना परमीशन ही उखाड़ डाली pwd लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई दशकों पुरानी सड़क ! फोरलेन निर्माता कंपनी पर दर्ज करायी गई विभाग द्वारा प्राथमिकी !
मामला है टौणी देवी वृत्त का !
ऊहल चौक से कक्कड़ जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग -3 के निर्माण में लगी कंपनी ने बिना विभाग की परमिशन के पूरा उखाड़ दिया है और नियमों को ताक पर रखकर सड़क का डायवर्जन भी किया जा रहा है ! एनएच निर्माण कंपनी और साइट इंजीनियर के खिलाफ टौणीदेवी पुलिस चौकी में विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है ! लोक निर्माण विभाग की सड़क को एनएच निर्माण कंपनी ने नुकसान पहुंचाया है और इसकी भरपाई संबंधित निर्माण कंपनी व विभाग से करवाई जाएगी.”
2) राधा स्वामी मत के अनुयायियों के लिए एक अहम समाचार
अब वीआईपी कल्चर होगा खत्म.! NRI संगत तथा विशेष संगत के लिए अलग से बैठाने की कोई व्यवस्था नहीं होगी ! अब सभी कुछ एकसाथ बैठकर सुनना होगा सत्संग.! फरवरी माह से शुरू हो जाएगा यह नियम
3) जनाब यह किसान करते हैं हम से बदतमीजी, हमसे ना हो पाएगा
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 57 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की देखरेख कर रहे सरकारी डॉक्टरों ने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है. इन डॉक्टरों ने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में इन्होंने कहा है कि सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को किसानों और मीडिया कर्मियों से लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वो इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते.
खत का मजमून निम्नलिखित है… हम सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को किसानों और मीडिया कर्मियों से लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. इसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके समर्थकों की ओर से हमारे साथ कई बार मौखिक दुर्व्यवहार किए जाने के कई प्रकरण भी शामिल हैं. इसलिए हम खनौरी बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी जारी नहीं रखेंगे. ये पत्र आपको जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है !
4) भारत के चिकन नेक के पास पहुंच गई बांग्लादेशी और पाकिस्तानी सेना ! भारत विरोध में अंधे हुए मोहम्मद यूसुफ
5) ‘पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे’, पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, फिर बाइक छोड़कर भागा
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है. दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था. जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दिखा नहीं पाया! जिस पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि आपको यह समझ नहीं की पेपर नहीं दिखाने और मोडिफाइड silencer लगाने के कारण आपका चालान भी हो सकता है ?
इस पर घमण्डी विधायक पुत्र तथा उसके दोस्तों ने कहना शुरू कर दिया कि ऐसे कैसे चालान काट दोगे हमारे पापा विधायक हैं !
उधर अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह देखने के बाद जानबूझकर उन्हें रोका गया है !
फ़िलहाल बाइक पुलिस के कब्जे में हैं !
6) मोकामा…. बिहार… अनंत सिंह से गैंगवार के 40 घंटे के अंदर सोनू ने किया सरेंडर, बाहुबली को खुलेआम किया था चैलेंज
7) इंदौर: भिखारियों को भीख देने के आरोप में FIR दर्ज, दोषी पाए जाने पर हो सकती है जेल
8) ‘दूसरी तटस्थ सरकार…’, खालिदा जिया की पार्टी ने बांग्लादेश में नई रिजीम की ओर किया इशारा!
9) शरद पवार और अजित पवार की बंद दरवाजे के भीतर हुई मुलाकात,
10) मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा
पति के मर्डर को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश नाकाम, अंधे कत्ल का ऐसे हुआ खुलासा।
Trump Birthright Citizenship Order Update: The order, signed by Trump on his first day back in office, directs federal agencies to deny citizenship to children born in the US if neither parent is a citizen or legal permanent resident.