Tricity times morning news bulletin 25 January 2025
55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


Tricity times morning news bulletin 25 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 जनवरी, 2025 शनिवार माघ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है षटतिला एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश में मर्ज होंगे दस छात्रों की संख्या से कम विद्यार्थी संख्या वाले 316 मिडल विद्यालय
2) ऊना…. अंब में नाबालिग लड़की को परेशान करने वाले मुस्लिम युवक पर मामला दर्ज ! दुस्साहसी युवक शाहिद खान ने लड़की को कहा कि मुझसे विवाह कर लो वर्ना तुम्हारे माता पिता तथा परिवारजनों को गोलियों से भुन दूँगा ! युवक ने जब सभी सीमाएं लांघने हुए 16 वर्षीय युवती के घर के बाहर गोलियां दागने शुरू कर दीं तो मजबूरन परिवार के लोगों को पुलिस के पास जाना पड़ गया !
3) हिमाचल प्रदेश का नवयुवक उड़ाएगा दिल्ली के गणतंत्र दिवस में राफेल विमान
ऊना जिला के अमोल गर्ग अब दुनिया का सबसे तेज फाइटर जैट राफेल विमान को उड़ाएगा । यह न केवल जिला ऊना अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है। अमोल गर्ग 26 जनवरी को दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान इस फ्रांसीसी उन्नत फाइटर प्लेन को उड़ाएगा
4) आज हिमाचल दिवस पर tricity times देता है पाठकों को बधाई
Tricity times news
1) मुंबई अटैक के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, US सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
भारत, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वॉन्टेड था. इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय ने दी मंजूरी
2) राजस्थान… हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की गाड़ी पर फायरिंग, अजमेर दरगाह विवाद में हैं याचिकाकर्ता
3) बांग्लादेश में ISI एजेंट भेजने लगा है पाकिस्तान! अलर्ट हो गया भारत, कहा- बढ़ा दी निगरानी
4) ड्रग माफिया से शादी, टॉपलेस फोटोशूट… विवादों में रही हैं महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी
5) शर्मनाक… बठिंडा ( पंजाब)
नालायकी का घिनौना नाच…
कुर्सियां तोड़ीं, लात-घूसे मारे… कबड्डी मैच में महिला खिलाड़ियों पर हमला ! पंजाब में मैच खेलने आई हुई तमिलनाडु की महिला टीम की खिलाडियों पर पंजाब की टीम की खिलाड़ियों द्वारा खतरनाक हमला ! उदयनिधि स्टालिन ने कहा पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण !
6) मेरठ उत्तर प्रदेश
एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी डकैत ढेर, एक साल की बच्ची समेत 5 लोगों का किया था ब्रूटल मर्डर
7) ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने में झोंक दी ताकत, मेक्सिको बॉर्डर पर भेजे 1500 सैनिक
8) ट्रंप ने OPEC से तेल की कीमतों में कटौती की मांग, बोले- इससे रुक जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध
9) प्रयागराज : महाकुंभ में 2 गाड़ियों में लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर की टीमें
10) दिल्ली विधानसभा चुनाव: आज संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी करेंगी BJP

प्रिय प्रदेशवासियों आप सभी को 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज का ऐतिहासिक दिन हमारे सामूहिक संघर्ष, साहस और सपनों की नई शुरुआत का प्रतीक है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार जी ने राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्री राजीव गांधी जी तथा राज्य के लाखों लोगों ने इसे संवारने और निखारने में जो योगदान दिया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।
आज हम आत्मनिर्भरता, समृद्धि और विकास की ओर अग्रसर हैं, जो हमारी साझी मेहनत का फल है। आइए, हम सब मिलकर देवभूमि हिमाचल की तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
जय हिंद, जय हिमाचल।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू