पालमपुर के विकास में सभी का सहयोग जरूरी : आशीष बुटेल*


*पालमपुर के विकास में सभी का सहयोग जरूरी : आशीष बुटेल*

पालमपुर, 28 जनवरी :- पालमपुर के विधायक, आशीष बुटेल ने मंगलवार को पालमपुर प्रेस भवन के नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने पर प्रेस क्लब में शिरकत की।
आशीष बुटेल ने कहा कि आज पत्रकार साथिओं से मिलने अवसर सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता बड़ी जिम्मेवारी का कार्य है और पत्रकार साथी बड़ी सजगता से लोगों के मसलों को उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अच्छाई और बुराई को सामने लाते हैं और मीडिया सरकार और आ जनता के बीच पुल का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के सरकार और प्रशासन के समक्ष आने से इनका निराकरण होता है।
बुटेल ने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिये सभी सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें मीडिया का सहयोग भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में करीब 700 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं पर काम शुरू होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमे कुछ कार्य पूर्ण होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में बिना बजट के कार्यों को भी वर्तमान सरकार ने बजट मुहैया करवाकर विकास को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर प्रेस के साथी पूरी निर्भयता और बिना पक्षपात के जनहित के मुद्दे उठाते हैं और सरकार के संज्ञान में आने से इनका स्थाई समाधान निकलने से लोगों को लाभ पहुंचता है।
पालमपुर यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के प्रधान संजीव बाघला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और प्रेस भवन के लिये नवीनीकरण कार्य के लिये धनराशि देने के आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पार्षद राधा सूद, दिलबाग सिंह, शशि राणा, त्रिलोक चंद, आयुक्त नगर निगम आशीष शर्मा सहित पालमपुर के पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।