Modi to visit US in Feb, says Donald Trump *Tricity times morning news bulletin 28 January 2025*
The US leader's pledge to crackdown on illegal immigrants in the United States
Tricity times morning news bulletin 28 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 जनवरी, 2025 मंगलवार माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) बहुत हो चुका कब्जे का खेल अब बंद करो
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए कड़े निर्देश सरकारी भूमि से हटवाएं हर तरह के अवैध कब्जे, माननीय न्यायालय ने सभी विभागों को किए जारी कड़े निर्देश, एक माह के अन्दर अन्दर काटें अवैध कब्जा धारियों के बिजली तथा पानी आदि के कनेक्शन
2) हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुम्भ लेकर जा रही बस उत्तर प्रदेश में एक क्रेन से जा टकराई ! सभी श्रद्धालु घायल
3) एक समय हिमाचल प्रदेश की खबरों में सुर्खियां बटोरने और प्रदेश की राजनीति में भूचाल ले आने वाले गुड़िया बलात्कार तथा हत्याकांड केस में गिरफ्तार आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में मृत्यु के मामले में चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट ने आज एक बड़ा निर्णय सुनाया है। सीबीआई अदालत ने इस प्रकरण में भूतपूर्व आईजी जहूर जैदी सहित आठ पुलिस कर्मियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इससे पहले आज सोमवार सुबह सीबीआई कोर्ट ने दोषियों से उनकी आखिरी अपील सुनी।
इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने 18 जनवरी को प्रदेश के पूर्व आईजी जहूर एच जैदी समेत 8 अधिकारियों को दोषी ठहराया था और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसकी सुनवाई आज हुई। पूरे हिमाचल सहित देश की जनता की नजरें आज सीबीआई कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थीं। कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए आरोपियों में हिमाचल के पूर्व आईजी जहूर एच जैदी के अलावा डीएसपी मनोज जोशीए एसआई राजिंदर सिंहए एएसआई दीप चंद शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
साल 2017 में शिमला जिले के कोटखाई में 16 वर्षीय छात्रा गुड़िया का रेप और मर्डर किया गया था। पुलिस ने इस मामले में सूरज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूरज की मौत का आरोप दूसरे आरोपी राजू पर लगा दिया, जिसके बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा। इस घटना के बाद तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने मामले की जांच CBI को सौंप दी थी।
CBI जांच में पता चला कि सूरज की मौत पुलिस टॉर्चर के कारण हुई थी, जिसके बाद CBI ने 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। सूरज के शरीर पर 20 से अधिक चोटों के निशान पाए गए थे और एम्स के डॉक्टर्स ने यातना की पुष्टि की थी।
इस मामले में दोषी करार दिए गए अधिकारियों की नौकरी पर संकट आ गया है। IG जहूर एच जैदी, DSP मनोज जोशी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी पहले सस्पेंड हुए थे, लेकिन कुछ समय बाद बहाल भी कर दिए गए थे। अब CBI कोर्ट के फैसले के बाद इन अधिकारियों की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। जिसके बाद आज इस पूरे मामले में 8 दोषियों को सजा सुनाई जानी है।
बताते चलें कि गुड़िया रेप-मर्डर मामले में आरोपी अनिल कुमार उर्फ नीलू को भी 2021 में विशेष अदालत ने उम्रभर की सजा सुनाई थी। उसे नाबालिग से रेप और हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था और उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई। हालांकि नीलू ने उच्च कोर्ट के समक्ष अपनी बेकसूर होने बाबत अपील भी दर्ज की है !
4) किन्नौर… किन्नौर जिला के लिए पुलिस आरक्षियों की भर्ती का ग्राउंड टेस्ट मिनी स्टेडियम कल्पा में 27 मार्च 2025 तथा 28 मार्च 2025 को होगा
वहीं सोलन जिला के युवाओं के लिए पुलिस आरक्षियों की भर्ती हेतु ग्राउंड टेस्ट पुलिस लाइन सोलन में 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगा !
5) ये क्या कर रहे हो सरकार ? आखिर किस गुनाह की सजा दे रहे हो ?
हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में पानी कर दिया सरकार ने महंगा ।! मंडी जिला के कस्बा जोगिंदरनगर में सड़कों पर उतर आए लोग, 710 की जगह 1710 रुपए का बिल थमा देने पर जनमानस गुस्से में , दी जन आंदोलन की चेतावनी !
6) हमीरपुर… तहसील भोरंज के गांव बडहैर में एक रिहाइशी मकान व गौशाला में लगी भीषण आग, इस अग्निकांड में रुपये छह लाख के नुकसान का आकलन , जिला प्रशासन ने दी फौरी राहत
7) हिमाचल प्रदेश के मौसम में गत पांच दिनों में भी अचानक बदलाव.! चार डिग्री बढ़ गया तापमान ! दोपहर में तीखी धूप से पसीने पसीने हुए गर्म कपड़े पहने लोग
8) शिमला: अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरोह का हुआ खुलासा.. गिरोह के सरगना समेत सहयोगी 11 सदस्य किए शिमला पुलिस ने गिरफ्तार
Tricity times news
1) झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ का हमला, पथराव और तोड़फोड़ से दहशत में आए यात्री
संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया है !
2) बागपत हादसे में 5 मौतें, 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल, निर्वाण महोत्सव के दौरान टूटा था मंच
3) ठाणे : बिल्डिंग की पहली मंजिल से गिरने के बाद दो साल के मासूम की मौत, खेलते हुए फिसला
4) कानपुर: बारात से पहले बिदका घोड़ा, मासूम को मारी लात, ऑन द स्पॉट हुई मौत
5) ‘राहुल जी, मैं आपसे माफी मांगता हूं…’, चर्चा में MP कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण
6) मजदूरों के कमरे पर गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, 2 की मौत… जानें बुराड़ी (दिल्ली) में कैसे हुआ हादसा जांच जारी
7) दिल्ली: योगी की 3 रैलियां, अमित शाह करेंगे रोड शो, पटपड़गंज-ओखला में होंगे राहुल
8) जम्मू-कश्मीर में 6 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आतंकी साजिश से जुड़ा है मामला
9) महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा हुआ15 करोड़ के पार
10) चुनाव आयोग से आज केजरीवाल की शिकायत करेगा BJP का प्रतिनिधिमंडल.