*डैडी, आप हमेशा मेरे साथ रहोगे*
एक बेटी द्वारा अपने पापा के स्वर्गवास पर भावुक उदगार
डैडी, आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे
आज मेरी दुनिया सूनी हो गई। डैडी, आप नहीं रहे। यह शब्द कहने में जितना सरल लगता है, इसे महसूस करना उतना ही कठिन। बचपन से लेकर अब तक मेरी हर खुशी और हर गम में आप मेरे साथ थे। आज जब मैं यह सोचती हूं कि अब आप मेरे साथ नहीं हैं, तो मेरी आंखें भर आती हैं।
मुझे आज भी याद है, जब मैं छोटी थी और रात को डरती थी, तो आप मुझे गले लगाकर सुलाते थे। आपने कभी मुझसे यह नहीं कहा कि मैं कमजोर हूं। आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, मुझे मजबूत बनाया। मुझे यह एहसास दिलाया कि मैं खास हूं, सबसे प्यारी हूं।
जब भी मैं स्कूल से कोई मेडल या सर्टिफिकेट लेकर आती थी, आप मुझसे ज्यादा खुश होते थे। आपकी आंखों में वो गर्व की चमक मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम थी। जब भी मैं किसी गलती से डर जाती थी, आप मेरे पास आकर कहते थे, “डरो मत, मैं हूं ना।” और बस, सब कुछ ठीक लगने लगता था।
मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मैं बीमार हुई थी। आप सारी रात मेरे सिरहाने बैठे रहे थे। आपने कभी यह नहीं जताया कि आपको नींद आ रही है या आप थक गए हैं। आप हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा बने।
लेकिन डैडी, आज जब मैं आपको पुकारती हूं, तो कोई जवाब नहीं आता। मेरी दुनिया सच में खाली हो गई है। मैं जानती हूं कि समय के साथ सबकुछ बदल जाएगा। लोग भी धीरे-धीरे इस दुःख को भूलने की बात कहेंगे। लेकिन मेरे लिए यह दर्द हमेशा रहेगा।
आपने मुझे अपनी लाडली बेटी की तरह रखा। आपकी मुस्कान में मेरा सुकून था। आपकी आवाज़ में मेरी ताकत थी। आपकी मौजूदगी में मेरी पूरी दुनिया थी।
आज मैं भले ही आपसे दूर हूं, लेकिन मैं जानती हूं कि आप जहां भी हैं, वहां से मुझे देख रहे हैं। मेरी हर कोशिश में आपकी दुआएं शामिल हैं। मुझे अब आपकी उन बातों का मतलब समझ आ रहा है, जो आप हमेशा मुझे समझाने की कोशिश करते थे।
आपके बिना सब कुछ अधूरा है, डैडी। लेकिन मैं वादा करती हूं कि आपकी दी गई सीख और प्यार को मैं हमेशा संभाल कर रखूंगी। आप मेरे जीवन का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
आपके बिना जीना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं जानती हूं कि आप चाहते हैं कि मैं मजबूत बनूं। मैं आपकी बेटी हूं, और आपके जैसी हिम्मत और साहस मुझमें भी है।
डैडी, आप हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगे। आप मेरे हर कदम में साथ होंगे।
आपकी लाडली,
पूजा