*पालमपुर की बेटी के इलाज के लिए जोगिंदर नगर सिस्टर्स ने बढ़ाया मदद का हाथ*
पालमपुर की बेटी के इलाज के लिए जोगिंदर नगर सिस्टर्स ने बढ़ाया मदद का हाथ
पालमपुर, अनिल सूद : चंडीगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में घायल पालमपुर की बेटी के इलाज के लिए जोगिंदर नगर सिस्टर्स ने आर्थिक सहायता प्रदान करने की पहल की है। इस सहायता के तहत जोगिंदर नगर सिस्टर्स ने ₹5100/- की राशि सूद सभा पालमपुर के माध्यम से प्रदान करने की घोषणा की है।
सूद सभा पालमपुर के फाइनेंस सेक्रेटरी अनिल सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिंदर नगर सिस्टर्स एक सामाजिक समूह है, जिसे जोगिंदर नगर से संबंध रखने वाली कुछ बहनों ने बनाया है। इस समूह की सदस्य वे महिलाएँ हैं जो जोगिन्दर नगर जन्मी हैं और जिनका ससुराल पालमपुर में है या वे किसी अन्य कारण से यहाँ बसी हुई हैं। यह समूह समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
अनिल सूद ने बताया कि सूद सभा की सदस्या बृजला सूद एवं बृंदला सूद भी इस समूह की सदस्य हैं और वे समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
उन्होंने जोगिंदर नगर सिस्टर्स के इस मानवीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सहायता इस बेटी के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इस ग्रुप में 12 महिलाएं हैं जो मिलजुल कर अपने ही जब से लोगों की सहायता के लिए आगे आती रहती हैं अनिल सूद ने जोगिंदर नगर सिस्टर्स के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह सहयोग न केवल इस बेटी के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी यह समूह इसी तरह मानवीयता की मिसाल पेश करता रहेगा और ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आता रहेगा। आपको बता दे की जोगिंदर नगर सिस्टर में निम्नलिखित शब्द लेडिस इस ग्रुप में शामिल है
1.Brijla Sood
2.Tripta Sood
3.Santosh Sood
4.Suman Sood
5.Raksha Sood 1
6.Raksha Sood 2
7.Asha Aggarwal
8.Savita Sood
9.Meena Sood
10.Sushma Sood
11.Lata Sood
12.Anita Sood
13.Brindula Karol
14. Anjna Goel
– सूद सभा पालमपुर