*Tricity times morning news bulletin 01 February 2025*
Today limit of Kisan credit card increased from 3 to 5 lacs


Tricity times morning news bulletin 01 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 फरवरी, 2025 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है गणेश जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) भूमि स्वामित्व बाबत केवाईसी कराने के हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्णय का होने लगा व्यापक जनविरोध ! आम जनमानस को रास नहीं आ रहा है निर्णय
2) सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजिंदर राणा को प्रदेश हाईकोर्ट से मिली विदेश जाने की अनुमति ! माननीय न्यायालय ने एक लाख के निजी मुचलके पर प्रदान की इजाजत
3) हिमाचल प्रदेश में प्रत्येक भूस्वामी की बनेगी एक यूनिक भूमि आईडी, घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे हस्ताक्षरयुक्त जमाबंदी ! सभी राजस्व कार्यों में उक्त जमाबंदी प्रयुक्त हो पाएगी
4) सोलन, शिमला tricity times(सूत्र एजेंसियां) हिमाचल प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दौरान दो केन्द्रीय जांच एजेंसियां आईं आमने सामने !
ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के दौरान पाया कि सीबीआई यानी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बिना प्रॉपर इनवेस्टिगेशन किए शिक्षण संस्थानों को दे डालीं क्लीन चिट !
5) परागपुर अपडेट… परिजनों को रोता बिलखते छोड़ गया हँसमुख स्वभाव का पंकज !
पंजाब के टिप्पर चालक की लापरवाही पड़ गई जिला कांगड़ा के दो युवकों को भारी ! बेहद तेज रफ्तार टिप्पर रौंदते हुए निकल गया बाराती बने पंकज तथा सोनू को ! घटना पंजाब के तलवाड़ा की है ! बारात संग तलवाड़ा गए दोनों युवक पंकज राणा, सोनू ठाकुर तथा एक अन्य युवक पूरी तरह बेखबर सड़क के बिल्कुल किनारे खड़े थे कि एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उन्हें अपनों चपेट में ले लिया ! इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उक्त वाहन का चालक तत्काल अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकला! बारातियों ने दोनों युवकों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां दो नन्ही बेटियों के पिता पंकज राणा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक सोनू ठाकुर को pgi चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है जहां उसकी भी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है !
उल्लेखनीय है कि जब जब सरकारें ऐसे लापरवाह हेवी वाहन चालकों पर लगाम कसने की कोशिश करती हैं तब इनकी यूनियनें तथा संगठन सडकों पर कानून लागू ना करने बाबत धरने पर बैठ जाते हैं और यातायात बाधित कर डालते हैं ! Tricity times मृतक युवक के परिवार के सदस्यों को गहरी संवेदना प्रकट करती है !
6) अवैध खनन के बहुचर्चित मामले में ईडी ने दायर की चार्जशीट ! प्रमुख आरोपी ज्ञान चंद तथा अन्य सात लोगों पर जड़े गम्भीर आरोप ! नदियों के सीने को छलनी करने वाले आरोपियों की आई शामत ! आरोपी जुड़े हैं हमीरपुर जिला के नादौन से
7) स्कॉलरशिप बहुचर्चित घोटाला : हिमालयन ग्रुप के एमडी का भाई और आईटीएफटी संचालक हुए गिरफ्तार
8) चार्जशीट हो सकते हैं ज्वालामुखी मन्दिर न्यास के आरोपी कर्मचारी. ॥माता रानी को समर्पित चढ़ावा में से सोने की नथ रिकार्ड में दर्ज नहीं कराने का है गम्भीर आरोप !
Tricity times news
1) यह मानसिक दीवालियापन है या लगातार मिल रही राजनीतिक असफलता की खीझ ???
कॉंग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कहा poor lady !!!
उल्लेखनीय है कि महामहिम राष्ट्रपति की ताजपोशी के समय भी कॉंग्रेस के एक प्रमुख नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के विरुद्ध एक बेहद अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें “राष्ट्रपत्नी” कह कर उनकी खिल्ली उड़ाई थी !
2) बजट का काउंटडाउन शुरू… वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट
3) हताशा… ‘प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह यूजलेस’, बजट के प्रोसेस पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का तंज
4) ‘पार्टी न छोड़ें लेकिन वोट AAP को दें’, केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आ गई तो सभी सरकारी सुविधाओं को तुरंत बंद कर देगी. आपको हर महीने करीब 25 हजार रुपये अधिक खर्च करने होंगे. ऐसे में एक भाई होने के नाते मैं आप को नेक सलाह देता हूं
5) अमेरिका में फिर हुआ प्लेन क्रैश, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका
6) महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ गए थे बुजुर्ग दंपति, कई KM पैदल चलकर 3 दिन बाद पहुंचे घर
7) रूस के कुर्स्क क्षेत्र से पीछे हटी उत्तर कोरियाई सेना, यूक्रेन का बड़ा दावा
8) गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, कई KM तक सुनाई दी आवाज
9) हरियाणा : फतेहाबाद में कोहरे के चलते हादसा, नहर में गिरी कार, 10 लोग लापता
10) दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 5 गिरफ्तार।
