HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

Tricity times morning news

The Centre said Monday that Chandigarh has not been designated as a World Heritage City after Congress Member of Parliament Manish Tewari raised a query in Parliament over the city’s status.

Tct

Tricity times morning news bulletin 04 February 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 फरवरी, 2025 मंगलवार माघ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है रथ सप्तमी|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) हमीरपुर… सुजानपुर से हमीरपुर की ओर जाते सड़क मार्ग पर भड़मेली गांव में विभाग की बिना अनुमति ही काट डाले पेड़ और सड़क कर दी चौड़ी ! विभाग आया हरकत में, jcb मशीन छोड़कर भागे चालक ! विभाग ने मौका पर जब्त कर लीं दोनों jcb मशीन

2) हिमाचल प्रदेश को रेल्वे विस्तार हेतु मिले 2716 करोड़ रुपये

3) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग में हुए पेयजल घोटाले में विधीवत प्राथमिकी दर्ज ! हो सकती हैं बहुत सी गिरफ्तारियां

4) हिमाचल प्रदेश की जनता को इसी माह से चुकाना होगा दूध तथा पर्यावरणीय उपकर…(सेस)

Tricity times news

1) निशाने पर चीन, बहाना कनाडा-मेक्सिको-पनामा का… ट्रंप की राहत वाली शर्तों में ही छिपा है असली मकसद

मेक्सिको और कनाडा को यह राहत देने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम से उनकी बात हुई थी, जिसके बाद एक महीने की छूट का फैसला दिया गया. लेकिन चीन को किसी तरह की राहत नहीं

2) PM मोदी 5 फरवरी को जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान

3) UP के बस्ती में 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव

4) बुजुर्ग महिला ने तिरुपति मंदिर में दान की 35 सालों की सेविंग, अनाथ बच्चों के लिए लिया फैसला

5) राजस्थान: वेश्यावृत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हनुमानगढ़ में 3 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

6) अमेरिका ने शुरू की भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग, इंडिया के लिए रवाना हुआ मिलिट्री प्लेन

7) करंट देकर की थी 2 साल के मासूम की हत्या…,16 सालों से फरार आरोपी नोेएडा से गिरफ्तार

8) दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी और हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आज इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

9) मेक्सिको के बाद कनाडा को भी मिली एक महीने की मोहलत, ट्रंप ने 30 दिन के लिए टाला टैरिफ वॉर

10) AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में दिया नोटिस, यमुना में अमोनिया पर चर्चा की मांग की

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button