HimachalMorning newsदेश

*आशीष सूद हो सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार. Tricity times morning news bulletin 10 February 2025*

Tct

Tricity times morning news bulletin 10 February 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 फरवरी, 2025 सोमवार माघ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) चंबा… तुनुुहट्टी बैरियर पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान नशा तस्कर पकड़े गए , एक परिवार पर केस दर्ज… पिकअप जीप में थे सवार

2) महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं में पाया गया एक विशेष प्रकार का वायरल फीवर ! बुरी तरह पड़ रहे हैं बीमार.! शरीर टूटने तथा आसानी से नहीं उतरने वाले बुखार की समस्या हो रही ! अस्पतालों में नित्य दिन आ रहे सैंकड़ों मामले

3) बद्दी (सोलन) HBSEBL हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में हुआ महा घोटाला ! एक JE कनिष्ठ अभियंता ने नियमों को ताक पर रखकर हल्की आवृत्ति का ट्रांसफार्मर तथा कम खपत आंकने वाला मीटर लगा कर अपने मित्र की कम्पनी को प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपये का लाभ पहुंचाया ! आज तक बिजली बोर्ड को लगभग 50 लाख रुपये की चपत
लगी है ! विभागीय कार्यवाही के तहत अभियन्ता को सस्पेंड कर दिया गया है !

4) हमीरपुर… पुलिस थाना हमीरपुर में उखली ग्रामीण क्षेत्र के वन में इलिगल शिकार की नीयत से गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। जंगल से गोली चलने की आवाज सुनकर जब वन रक्षक मौका पर पहुंचे तो दो शिकारियों ने सीना जोरी दिखाते हुए कर्मियों के साथ बदतमीजी, गाली गलौच किया तथा प्रतिवाद करने पर दांत तोड़ देने, टांगें तोड़ देने जैसी धमकियां देने लगे । एक व्यक्ति के हाथ में बन्दूक थी जबकि दूसरे के साथ तीन तीन शिकारी कुत्ते थे। बाद में जब वन विभाग के कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को फोन करने की कोशिश की तो वे दोनों दादागिरी करने वाले शिकारी मौके से चले गए। वन कर्मी की तरफ से मामला पुलिस के पास दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट तथा वाइल्ड लाइफ एक्ट में यह मामला दर्ज किया है।

5) पालमपुर के साथ लगते गांव में फिर बरामद किया गया चिट्टा पाउडर !

TRICITY TIMES NEWS

1) गठबंधन में अहंकार नहीं होना चाहिए, AAP-कांग्रेस दोनों हार की जिम्मेदार: दिल्ली चुनाव पर संजय राउत के बोल

2) भूखे-प्यासे गाड़ियों में ‘कैद’… दिल्ली, बिहार, झारखंड से महाकुंभ आए श्रद्धालुओं की आपबीती

3) थोड़ी देर में ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे PM मोदी, दीपिका पादुकोण-मैरी कॉम-अवनी भी होंगी शामिल

4) ट्रंप और PM मोदी की ये आठवीं मुलाकात होगी

5) AAP की हार का पंजाब में इफेक्ट? केजरीवाल ने दिल्ली में बुलाई ‘मान सरकार’ की बैठक… वहीं मुख्यमंत्री भगवत मान द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों संग सही व्यवहार नहीं करने की खबरें भी ट्रेन्ड में हैं

6) विदिशा (मध्यप्रदेश)
स्टेज पर बुआ के लड़के की शादी में नाचते हुए अचानक गिर पड़ी इंदौर निवासी 24 वर्षीय परिणति ! हृदय गति रुकने साइलेंट अटैक से हुई मृत्यु… शादी की खुशी मातम में बदल गई

7) रोड, बस, ट्रेनें सब पैक! AC कोच की हालत जनरल से भी बदतर… महाकुंभ की मुश्किलों भरी यात्रा की ग्राउंड रिपोर्ट

8) प्रवेश वर्मा को मिलेगा केजरीवाल को हराने का इनाम या दिल्ली में भी बनेगा सरप्राइज CM? BJP में क्या चल रहा

9) शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से लाया जा रहा दिल्ली, CM हेमंत भी रवाना

10) प्रयागराज : महाकुंभ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में लगाएंगी डुबकी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button