फेस बुक में अश्लीलता :-लेखक डॉक्टर लेखराज रोडी खलेट पालमपुर

सेवा में
मुख्य संपादक
ट्राई सिटी टाइम्स मीडिया
पालमपुर
विषय : — फेस बुक में अश्लीलता
श्रीमान जी ! मैं आपका ध्यान फेस बुक में परोसी जा रही अश्लीलता की ओर दिलाना चाहता हूं , आज के इस युग में मोबाइल हर किसी के हाथ में देखा जा सकता है और ये सभी की जरूरत भी है और एक किस्म का स्टेटस सिंबल बन चुका है और बने भी क्यों न ? एक तो तुरंत और आसान उपलब्धि , लैंड लाइन की तरह नहीं कि आज एप्लीकेशन दो तो सालों का इंतजार और जब लग जाए तो महीने में बगैर कंप्लेंट से बीस दिन चल पड़े तो बहुत बड़ी उपलब्धता और अब तो सारा काम सारा लेन देन ही डिजिटल हो गया है , कहीं जाने के लिए आपके साथ जी.पी. एस. है तो कुछ भी जानने के लिए गूगल हाजिर है कहने का मतलब सब कुछ आसान लेकिन हर किसी भी चीज के कहने का मतलब किसी साधन के फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं , गिनाने लगूं तो अनंत हैं लेकिन यहां पर मैंने कुछ ही फायदे मोबाइल के गिनाए वहीं दुखद पहलू ये है कि कुछ शरारती लोग , शातिर दिमाग लोगों को लूट रहे हैं और लूट के बहुत तो तरीके अपनाते रहे लेकिन ” डिजिटल अरेस्ट ” एक नया तरीका ढूंढा और लोगों को डिजिटली अरेस्ट कर बड़े बड़े लोगों को लूटा जिसकी लपेट में छोटे लोगों से लेकर बड़े बड़े अधिकारी भी आ गए और इससे बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को भी अपने मन की बात में उल्लेख करना पड़ा , अब मैं उस बात पर आ रहा हूं इसमें परोसी जाने बाली अश्लीलता , बहुत दुख होता है कहीं कोई लोकल न्यूज चैनल खोलो , कोई खबर जो वीडियो में हो उसको आगे स्क्रॉल करो तो देख कर और सुन कर दिमाग सुन हो जाता है और आपकी हिम्मत नहीं कि आप या हम दो लाइनों से ज्यादा सुन सकें , मां बेटे के रिश्ते को बदनाम कर रहे हैं , पिता बेटी के रिश्ते को , भाई बहन के रिश्ते को , कहने का मतलब हमारे सनातन में जो भी पवित्र रिश्ते हैं और खून के हैं जहां ऐसा तो कोई सोच ही नहीं सकता तो कुछ लोग इनको खुल कर परोस रहे हैं , मुझे ये तो पता नहीं इनको यू ट्यूबर कहते हैं या कुछ और , और मेरे ख्याल से इसी फूहड़ता और अश्लीलता , कुछ गेमों और बाकी गलत प्रयोग की बजह से ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में मोबाइल को 16 साल तक के बच्चों के लिए निषेध कर दिया , और जिस अश्लीलता की बात मैं कर रहा हूं अगर बच्चे वैसा देखेंगे तो वो अपने रिश्तों को भूल कर किसी भी हद तक जा सकते हैं और हां अपनी फेस बुक ही जब खोलो तो सबसे ऊपर ही अश्लीलता से भरी फोटो या सामग्री और जिसको हम रिमूव भी नहीं कर सकते , तो मेरी आपसे निवेदन रहेगी कि मेरी इस शिकायत को , मेरे इस रोष को आप सरकार तक , सूचना और प्रसारण मंत्रालय तक पहुंचाहें ताकि इस अश्लीलता पर अंकुश लग सके..
डॉ लेख राज