कुरल के ऊधो राम और सिमरो देवी ने मनाई शादी की स्वर्ण जयंती


कुरल के ऊधो राम और सिमरो देवी ने मनाई स्वर्ण जयंती

कुरल, 15 फरवरी 2025: कुरल गांव के सम्मानित दंपति, श्री ऊधो राम और श्रीमती सिमरो देवी ने अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर परिवार, मित्र और गांववासियों ने मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की सराहना की।
समारोह में पारंपरिक संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का आयोजन किया गया, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया। गांव के बुजुर्गों ने इस जोड़े के समर्पण और प्रेम की कहानियां साझा कीं, जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
श्री ऊधो राम और श्रीमती सिमरो देवी ने अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर सभी का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभवों से सीखने की प्रेरणा दी। उनकी यह स्वर्ण जयंती समारोह गांव में प्रेम और एकता का प्रतीक बन गया है।
रिपोर्ट नवल किशोर शर्मा