Himachalताजा खबरेंपाठकों के लेख एवं विचार

आओ मिलकर सभी पंचायतों को नशा मुक्त बनाएं

Tct

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें

Tct ,bksood, chief editor
https://www.facebook.com/share/v/19y3NrgCoH/

 

आओ मिलकर सभी पंचायतों को नशा मुक्त बनाएं :::::::::::::::

1. आज तो बस होना ये हिसाब जरूरी है,
शराब जरूरी है या किताब जरूरी है।

2. आज नहीं सुधरा जो तू तो अंत काल पछताएगा,
आज नशा जो खाता तू है, कल तुझको नशा ये खायेगा।

3. नशा जो करता है इन्सान, बन जाता है बेईमान,
इज्ज़त न रहती उसकी और न ही रहता धर्म ईमान।

4. नशे की कैसी लत ये देखो, बिगड़ी देश की हालत है,
वो क्या समझें गर्व देश का जो खुद में इक लाहनत है।

5. किसी घर का चिराग न बुझने पाए,
नशे की आग को हम जो बुझायें।

6. छोड़ो, नशे को त्यागो तुम,
होश में आओ जागो तुम।

7. नशा तो ऐसी आफत है,
सीधी मौत को दावत है।

8. नशे का है ये प्रावधान,
मौत से पहले मरे इंसान।
9. छोड़ दो ऐसी यारी को,
जिसमे बंटती नशे की बीमारी है।
10. साक्षरता हम फैलाएँगे,
नशे को जड़ से मिटायेंगे।
11. ये आग नहीं जलने देंगे,
नशे को न पलने देंगे।
12. जन-जन को है अब हमें जगाना,
नशे को है अब दूर भागना।
13. समय रहते नशे को ख़त्म कर दो,
वरना समय आने पर नशा तुम्हें ख़त्म कर देगा।
14. अब तो है बस एक ही सपना,
नशा मुक्त हो भारत अपना।
15. नशे को मिलकर मार भगाओ,
अपनी संस्कृति और सभ्याचार बचाओ।
16. बर्बाद तुम्हें ये कर देगा, दुःख जीवन में भर देगा,
जो ना छोड़ोगे इसको, मौत का तुमको ये घर देगा।
17. इससे बचने का इक उपचार,
दृढ़ संकल्प और शुद्ध विचार।
18. नशे से बनानी दूरी है,
क्योंकि परिवार जरूरी है।
19. वक़्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा,
नशे की लत से तो तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।
20. रोक दो नशे के दरिया में बहते पानी को,
अभी वक़्त है बचा लो देश की जवानी को।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button