Tricity times morning news bulletin 22 February 2025
Nayab Saini, ML Khattar's convoy forced to wait for 15 minutes in Chandigarh


Tricity times morning news bulletin 22 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 फरवरी, 2025 शनिवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है श्री रामदास नवमी… गुरु रामदास जी का जन्मदिन आज नवमी तिथि पर है
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) समोसा विवाद एक बार पुनः चर्चा में
जांच की रिपोर्ट लीक होने के मामले में एक और प्राथमिकी ; CID का स्टाफ संदेह के घेरे में
2) शिमला, दिल्ली (सूत्र) भूंडा महायज्ञ में पशु बलि देने पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को नोटिस जारी ! तलब की मामले की कैफ़ियत
3) पंचरुखी… पंकज हत्याकांड का एक एक पहले पुलिस ने किया उजागर ! उम्र में बड़ी प्रेमिका नीशूबाला ने ही अपने घर बुलाकर पहले से रखे कुदाल के वार से कर की थी पंकज की हत्या, दो महिलाओं सहित कुल छह लोग गिरफ्तार ! घटना 18 जनवरी 2025 की है !
इनमें से एक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी भी है जो हत्यारी प्रेमिका का पति है! इसी की गाड़ी का उपयोग लाश को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था ! मृतक पंकज के रिश्तेदारों तथा अन्य स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के स्टाफ को बार बार उक्त लोगों पर ही गुमशुदगी का शक जताते हुए पूछताछ करने की गुहार लगाई थी, किन्तु आश्चर्यजनक रूप से पुलिस ने उन्हें छुआ तक नहीं और बड़े ही कैजुअल मोड में अन्वेषण करती रही ! कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस स्टाफ द्वारा यह भी कहा गया कि कृपया आप हमें हमारा काम ना सिखाओ… तथा इसी उठापटक में बिना कोई परिणाम निकाले शून्य स्थिति में ही एक माह का समय बिता दिया !
तत्पश्चात जब ज्वालामुखी थाना क्षेत्र में सुरानी के जंगल में पंकज का शव बरामद किया गया, तब भी पंचरुखी पुलिस से पहले ही पंकज के परिजन वहां पहुंच गए और शव की शिनाख्त उसकी कलाई पर बने टैटू प्रेमिका के नाम के टैटू से की ! जिसके बाद जब पुलिस का ढीला रवैय्या देखते हुए स्थानीय बाशिंदों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस हरकत में आई तथा डीएसपी रैंक के अधिकारी के अन्वेषण तथा पालमपुर थाना के थाना प्रभारी व स्टाफ की मुस्तैदी से तथाकथित हत्यारी माशुका और उसके रिश्तेदार दो दिन में ही इकबाले जुर्म करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए !
4) शिक्षा विभाग बना चोर दरवाजे के कर्मचारियों का गढ़…
क्रमशः विद्या उपासक, पैट, पैरा, पीटीए की ही तर्ज़ पर अब एसएमसी शिक्षकों ने भी सरकार की नाक में दम करना कर दिया शुरू ! शिमला में खुद को रेग्युलर करने की गुहार लगाने वाले smc शिक्षक सडकों पर गरजे ! शिक्षा मंत्री द्वारा मिले आश्वासन के बाद हुए शांत !
उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर लगातार डीनोटिफाई हो कर दिनोदिन स्कूलों की संख्या घट रही है वहीं ऐसा थोपा गया अप्रशिक्षित अध्यापक वर्ग आम जनता के गाढ़े पसीने की कमाई पर रेग्युलर होने की कवायद में जुटा हुआ है !
Tricity times news
1) ’21 मिलियन डॉलर मेरे दोस्त PM मोदी को…’, USAID फंडिंग पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप का यह ताजा बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि 2022 में 21 मिलियन डॉलर का अनुदान भारत के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश के लिए मंजूर किया गया था.
2) संगम का पानी कितना प्रदूषित, STP से निकले पानी की गुणवत्ता क्या? जानने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट के नमूने आए सामने… घातक रूप से संक्रमित है महा कुम्भ का जल fecal coliform यानि घुले हुए मल मूत्र की अधिकता लिए हुए पाया गया है महा कुम्भ का पानी ! जिसे प्रयोगशाला रिपोर्टिंग के आधार पर नहाने तथा आचमन के लिए सर्वथा निषिद्ध बताया गया है ! Tricity times केवल तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए खुद को किसी भी धार्मिक विवाद से दूर घोषित कर्ता है !
3) डोनाल्ड ट्रंप ने सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, 2 बड़े अफसरों पर भी सख्त एक्शन
4) सदन में ही सोए कांग्रेस विधायक, इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी पर राजस्थान में उबाल
5) बेंगलुरु में महिला के साथ दरिंदगी, होटल की छत पर 4 लोगों ने किया गैंगरेप
6) दिल्ली में बीजेपी सरकार का सत्ता में वापसी करते ही पूर्व के सरकार के कार्यकाल के दौरान नियुक्त ‘को-टर्मिनस स्टाफ’ (पर्सनल स्टाफ) की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली सरकार सेवा विभाग ने एक आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है.
इससे पहले भारत के राष्ट्रपति ने 20 फरवरी को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति की है. नवनिर्वाचित सरकार के गठन के लिए सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की नई नियुक्ति की जरूरत होती है. यही वजह है कि पूर्व सीएम और मंत्रियों के त्यागपत्र देने पर उनके पर्सनल स्टाफ (को-टर्मिनस स्टाफ) की नियुक्तियों को समाप्त मान लिया जाता है.
विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट करें पर्सनल स्टाफ
पूर्व सरकार द्वारा जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरे विभागों में नियुक्ति किया गया था, उनको तुरंत प्रभाव से अपने मूल विभागों के संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करने को कहा गया है. कुछ दिन पहले ही बता दें कि हाल ही में दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों में पूर्व सरकार की ओर से नियुक्त नॉन ऑफिशियल स्टाफ की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए थे.
दिल्ली सरकार सेवा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अभी दानिक्स/डीएसएस/स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अगले आदेश तक नवनियुक्त मुख्यमंत्री/मंत्रियों के अधीन अपने-अपने कार्यालयों में काम करते रहेंगे.
दरअसल, सरकारी व्यवस्था में ‘नॉन ऑफिशियल स्टाफ’ यानी पर्सनल का मतलब होता है गैर-आधिकारिक कर्मचारी. नॉन ऑफिशियल स्टाफ उन लोगों को माना जाता है जो सरकारी विभाग में कर्मचारी के रूप में स्थायी तौर पर नियुक्त नहीं होते हैं. ऐसे कर्मचारियों को परमानेंट सिविल सर्विस का हिस्सा नहीं माना जाता. इन्हें सरकारी पद भी नहीं दिया जाता.
पर्सनल स्टाफ को सरकारी समिति या बोर्ड में सलाहकार या निर्णय लेने वाली भूमिकाओं में शामिल किया जाता है. ऐसे लोग बतौर विशेषज्ञ और सहयोगी भूमिका में काम करते हैं और अहम भूमिका निभाते हैं.
