#Mohali #panchkula #Chandigarh #Haryana #jalandharBreaking newsHimachalMorning news

#Elon Musk *Tricity times morning news bulletin 27 February 2025*

Elon Musk's DOGE to ‘No NATO’ for Ukraine: Key takeaways from Donald Trump's first cabinet meet

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 27 February 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 फरवरी, 2025 गुरुवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश के मंडी के शिवरात्रि मेले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू के पोस्टर में टाइपिंग मिस्टेक बन गई प्रदेश सरकार के लिए शर्मिन्दगी का कारण… गलती से लिख दिया था प्रदेश का मुख्यमंत्री की जगह प्रदेश का प्रधानमंत्री

2) हिमाचल प्रदेश में hrtc ने बढ़ाया बस किराया.। हिमाचल प्रदेश बना देश में सर्वाधिक बस किराया वसूलने वाला प्रदेश

3) वरिष्ठता सूची में शामिल अनुबन्ध से रेग्युलर हुए अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों को प्राप्त हुए अतिदेय आदि की होगी रिकवरी

4) हमीरपुर… नवयुवक तथा नवयुवती से बरामद किया गया चिट्टा पाउडर
दोनों आरोपी ईजी मनी के चक्कर में कर रहे थे यह काम
लुधियाना से हमीरपुर आती बस में पुलिस ने मसेह खड्ड के पास दबिश दी । पुलिस ने बस में सवार नगर निगम हमीरपुर के गौड़ा निवासी 25 वर्षीय आशीष गौतम व हमीरपुर निवासी 24 वर्षीय युवती सायना से तलाशी के दौरान सात ग्राम नशीला चिट्टा पाउडर बरामद किया। आरोपी युगल के पिछले रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है किन्तु अभी तक कुछ मिला नहीं है । आरोपी इस नशीले पाउडर को कहां ले जा रहे थे और कहां से खरीदा था इस विषय पर पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपियों को पुलिस की ओर से अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Tricity times news

1) सूरत में कपड़ा बाजार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार लगी आग से हाहाकार
मार्केट की पांचवीं मंजिल तक आग फैल गई।
आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गईं!

आग सूरत के शिवशक्ति कपड़ा मार्केट में लगी है।

मार्केट में करीब 800 दुकानें हैं और सभी कपड़े की हैं, प्रताप केसरी, इसलिए आग बहुत तेजी से फैली और करीब-करीब पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया !

Tricity times other news

*1* देश में महाशिवरात्रि की धूम; राष्ट्रपति मुर्मू- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दीं शुभकामनाएं

*2* राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं। मेरी प्रार्थना है कि हम सब पर देवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे और हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है। हर-हर महादेव!’

*4* राहुल गांधी ने लिखा, ‘सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! शिवशक्ति की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे। हर हर महादेव।’ इस दौरान राहुल ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह महादेव का अभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं।

*5* बागेश्वरधाम में राष्ट्रपति बोलीं-संतों ने हमेशा समाज को राह दिखाई, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-भारत के मंदिरों की पेटियां गरीबों की बेटियों के लिए खोल दें

*6* ‘DMK नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री’, अमित शाह का तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर बड़ा हमला

*7* तमिलनाडु में NDA सरकार बनाने के लिए कस लें कमर’, कोयंबटूर में सत्ताधारी DMK पर जमकर बरसे अमित शाह

*8* राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सुंदरबनी इलाके में LoC के पास घात लगाकर फायरिंग की; एक्स्ट्रा फोर्स भेजी गई

*9* आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए गए नेताओं पर ताउम्र प्रतिबंध सही नहीं, SC में बोली केंद्र सरकार

*10* केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेजने की अटकलें, AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में कैंडिडेट बनाया

*11* BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, सिर्फ मिथिलांचल से 4 मंत्री, संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने मैथिली में पढ़ा शपथ पत्र, बिहार कैबिनेट का विस्तार

*12* उत्तराखंड चारधाम यात्रा: केदारानाथ-बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान, गंगोत्री-यमुनोत्री में 30 अप्रैल से होंगे दर्शन

*13* कैंसर से मौतों में चीन, अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर है भारत।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button