Morning newsताजा खबरेंदेश

#Mohali :Tricity times morning news bulletin 01 March 2025

(GMADA) cannot impose preferential location charges

Tct

Tricity times morning news bulletin 01 March 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 मार्च, 2025 शनिवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |आज है रामकृष्ण जयंती, फुलेरा दूज तथा चंद्र दर्शन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) प्रदेश की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं को प्रदेश सरकार दे सकती है अपनी भूमि बेचने और ट्रांसफर करने का अधिकार, इन संस्थाओं लोगों ने दान में दी थीं अपनी जमीनें

2) दसवीं तथा 10+2 की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च 2025 से, प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र पांगी-उदयपुर आदि नहीं पहुंच पाए हैं अभी प्रश्नपत्र खराब मौसम बन रहा बाधा

3) भारी बारिश तथा बर्फबारी से किसानों तथा ओल्ड हिमाचल के बागवानों के चेहरे चमके

4) ऊना से अपहरण किए गए युवक का मोबाइल फोन हुआ ट्रेस… अपहरण कर्ताओं ने मोबाइल को पंजाब के साथ लगती मोहाली में बेच दिया था । एक गिरफ्तार शुदा युवती के बुलाने पर घर से बाहर आया था नवयुवक

5) शिमला शहरी में एक कालेज गई युवती अगवा । अपहरणकर्ता ने युवती के ही मोबाइल से किया परिजनों कुछ फोन… थाना बालूगंज में माला दरज

6) जिला कुल्लू में भारी बारिश ने मचा दी भारी तबाही…जगह जगह landslide की घटनाएं…लम्बे रूट की एक निजी बस पर गिरा पहाड़ से भारी भरकम मलबा… प्रशासन द्वारा किए गए बंदोबस्त की खुली पोल

7) हिमाचल प्रदेश सचिवालय में तबादला करवाने वाले अध्यापकों की अर्जियों की लगने लगी लम्बी कतारें… उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने रेग्युलर तबादलों पर अनिश्चितकालीन रोक लगा रखी थी

8) प्रदेश में दो सालों से एक ही जगह डटे अधिकारी अब सरकार के हिसाब से ट्रांसफर के लिए रहें तैयार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने जारी किए इस आशय में आदेश

8) अब पर्यटकों को पड़ेगा शिमला घूमना थोड़ा महंगा! बाहरी गाड़ियों से ग्रीन टैक्स वसूलने की है सरकार द्वारा तैयारी

9) पर्यटन नगरी मनाली में 36 घंटे से बिजली गुल, भारी बर्फबारी से कई जगह टूटे देवदार के पेड़ तथा बड़ी टहनियाँ , एलपीजी गैस सप्लाई भी रुकी, दर्जनों गाड़ियां हुईं हैं क्षतिग्रस्त

10) हिमाचल प्रदेश के बाशिंदे रहेँ तीन मार्च को भारी बर्फबारी के लिए दोबारा तैयार.. ऑरेंज अलर्ट

Tricity times news

1) जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने… ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज
6:39

जानकारों की मानें तो, जेलेंस्की का असली मकसद ट्रंप को मनाना था. अमेरिकी प्रेसिडेंट और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल के दिनों में नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं । उल्लेखनीय है कि अमेरीका अब इस लंबी जंग में पैसा झोंकने के मूड में नहीं है

2) व्हाइट हाउस से निकाले जाने के बाद जेलेंस्की को दुनिया के किन-किन देशों का मिला समर्थन?… कुल छोटे बड़े 31 देश आए समर्थन में आगे
मेरा कोई दोष नहीं है मैं नहीं मांगूंगा माफी जेलेंस्की ने कहा

3) ट्रम्प द्वारा जेलैंस्की को खाली हाथ लौटा देने से रूस हुआ गदगद । कहा समझदार राष्ट्रपति हैं ट्रम्प

4) आप एक बेवकूफ़ राजनेता हैं… अगर अमेरीका ने अपने हथियार तथा पैसा ना झोंका होता तो आप दो हफ्ते भी इस ज़ंग में टिक ना पाते

5) प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की मुलाकात सबसे सफल द्विपक्षीय वार्ता’, बोले अमेरिकी एक्सपर्ट

6) व्यक्ति 55 में 47 बचाए गए, आठ लोग अब भी फंसे… चमोली के बर्फीले तूफान में जिंदगी की तलाश जारी

7) सम्भल… ‘ASI किसके कहने पर काम करती है?’ जामा मस्जिद की रंगाई की अनुमति नहीं मिली तो भड़के बर्क

8) कांग्रेस के लिए ‘शिंदे’ बन सकते हैं डीके शिवकुमार, BJP के दिग्गज का चौंकाने वाला दावा

9) अहमदाबाद… नंबर ब्लॉक करने पर भड़की महिला, एक्स मंगेतर पर कार चढ़ाई, फिर मारा चाकू!

10) मुझे, एकनाथ शिंदे और CM फडणवीस सभी को अपनी पार्टी का विस्तार करने का अधिकार है: अजित पवार

11) माणा… PMO लगातार हमारे संपर्क में है, सभी को जल्द ही बचा लिया जाएगा: CM पुष्कर सिंह धामी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

The Punjab and Haryana high court has ruled that the Greater Mohali Area Development Authority (GMADA) cannot impose preferential location charges on transferees who purchased land from original allottees under the 2013 land pooling policy.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button