Tricity times morning news bulletin 14 मार्च 2025
ट्राईसिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं


Tricity times morning news bulletin 14 मार्च 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 मार्च, 2025 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |आज है मीन संक्रांति, होली, सत्य व्रत, चैतन्य महाप्रभु जयंती तथा पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) मंडी… पंडोह में जरल कॉलोनी के इंडियन ऑयल के फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर पंजाब का एक उद्दण्ड युवक मामूली कहासुनी पर खुखरी से पेट्रोल पंप कर्मचारी को घायल करने के बाद मौका से भाग गया। घटना लगभग 6:00 बजे की बताई जा रही है ,पंजाब राज्य के चार-पांच बाइक सवार पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आए । उनमें से एक युवक ने कहा की मेरी बाइक की टंकी को पूरा फुल कर दो ! उस बाइक की टंकी पर 530 रुपए का तेल डल गया किन्तु पैसे मांगने पर आश्चर्यजनक रूप से पंजाबी युवक ने झगड़ा करना शुरू कर दिया की 530 का नहीं मैंने तो आपको केवल 190 रुपए का पेट्रोल डालने को कहा था ।बीच बचाव हेतु बीच में आए पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि हम एक पाइप से अतिरिक्त तेल आपकी टंकी से निकाल देंगे। इस बात पर उक्त युवक आग बबूला हो गया, उसने खुखरी से कर्मचारी पर घातक वार कर दिया और इसके पहले कोई कुछ समझ पाता वो धक्का देकर बाइक समेत भाग गया। पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि हर रोज पंजाब से आए हुए युवक ऐसा ही करते हैं और अफ़रातफ़री करते हुए फोकट में तेल डलवाने के चक्कर में रहते हैं ! मंडी पुलिस मामला की समुचित छानबीन कर रही है,
2) हसीन सपने… मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का एलान
अब लोकतंत्र के माध्यम से मामूली लड़ाई नहीं बल्कि युद्ध लड़ा जाएगा देखते जाओ हम 48 सीटों के साथ फिर 2027 में सत्ता में आएंगे !
3) देहरा गोपीपुर में महिला मण्डलों में सुखु सरकार द्वारा उप चुनाव जीतने हेतु सुनियोजित तरीके से पैसा बांटने का विवाद गहराने लगा है !
4) हिमाचल प्रदेश में आज मनाया जाएगा होली का त्योहार
5) चंबा… गरीब तथा कमजोर वर्गों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 19 हज़ार से अधिक परिवारों को चुन लिया गया है
6) मंडी… परम्पराओं का पालन करते हुए छोटी काशी मंडी में होली तय तारीख से एक दिन पहले यानि 13 तारीख को धूमधाम से मनाया गया है.!
Tricity times news
1) समूचे देश में होली का पावन पर्व आज
2) ‘दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके पाकिस्तान …’, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक में आरोपों पर PAK को भारत का जवाब
3) मथुरा-कोलकाता से दिल्ली तक उड़ा गुलाल… संभल में ड्रोन से निगरानी, देखें देशभर में होली के रंग
4) पाकिस्तान की पत्रकार आरज़ू काजमी द्वारा घोषित आतंकी पन्नू का मखौल उड़ाने पर भड़के खालिस्तानी संगठन
5) लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर जताया गहरा दुख
6) गोरखपुर में बोले CM योगी- कुछ लोग हर बात पर सनातन धर्म को कोसते रहते हैं
7) बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक: भारत ने पाकिस्तान के आरोपों का किया खंडन, विदेश तथा गृह मंत्रालय ने दिया समुचित जवाब
8) उत्तर प्रदेश : संभल में विशेष अलर्ट पर पुलिस, RRF और PAC की 7 कंपनियां तैनात, ड्रोन से निगरानी
9) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशवासियों को दीं होली की शुभकामनाएं
10) आज कनाडा के पीएम पद की शपथ लेंगे मार्क कार्नी
11) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया अमरीकी युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी
