Editorial :-हिमाचल में बेखौफ बाइकर्स की हुड़दंगी – सरकार और प्रशासन लें सख्त संज्ञान
यह ज़रूरी है कि बाहरी राज्यों से आने वाले अराजक तत्व इस प्रदेश की शांति भंग न कर सकें।


Editorial
हिमाचल में बेख़ौफ़ बाइकर्स की हुड़दंगई – सरकार और प्रशासन लें सख्त संज्ञान

हिमाचल प्रदेश, जो अपनी शांति, भाईचारे और नैसर्गिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, इन दिनों बाहरी राज्यों से आए कुछ अराजक तत्वों की वजह से असुरक्षा महसूस कर रहा है। हाल ही में कुछ बाइकर्स, जो धार्मिक आस्था से अधिक मौज-मस्ती और स्टंटबाजी के मूड में होते हैं, हिमाचल की सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर उत्पात मचा रहे हैं। ये लोग बिना नंबर प्लेट वाली बाइकों पर आतंकवादियों की फोटो वाले झंडे लगाकर घूम रहे हैं, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और शराब के नशे में बाइक चलाकर निर्दोष लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं।
सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इन घटनाओं को नजरअंदाज कर रही है। जो पुलिस आम नागरिकों का चालान काटने में सबसे आगे रहती है, वही इन अराजक तत्वों को देखकर मूकदर्शक बनी रहती है। यह लापरवाही हिमाचल प्रदेश की शांति को बिगाड़ सकती है और यहां के सौहार्दपूर्ण माहौल को नुकसान पहुँचा सकती है।
सरकार और पुलिस प्रशासन से माँग
- सख्त कार्रवाई हो – ऐसे अराजक बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी चालान काटकर उनके पते पर भेजा जाए।
- चालान की राशि बढ़ाई जाए – चालान की राशि इतनी अधिक हो कि दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।
- बाइकों की जांच हो – बिना नंबर प्लेट और बिना कागजात की बाइकों की गहनता से जांच की जाए और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाए तो कानूनी कार्रवाई की जाए।
- सख्त कानून बने – हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले बाइकर्स के लिए विशेष नियम बनाए जाएँ और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंड लागू किया जाए।
- पुलिस सक्रिय हो – स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएँ कि वे सड़क पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए तत्पर रहें, बजाय इसके कि वे केवल आम नागरिकों को नियमों का पाठ पढ़ाएँ।
प्रदेश की शांति बनाए रखना ज़रूरी
हिमाचल प्रदेश की पहचान इसकी शांति और भाईचारे से है। यह ज़रूरी है कि बाहरी राज्यों से आने वाले अराजक तत्व इस प्रदेश की शांति भंग न कर सकें। सरकार और पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि कोई भी हिमाचल में आकर अव्यवस्था फैलाने की हिम्मत न कर सके। प्रदेशवासियों को भी चाहिए कि वे ऐसे तत्वों का विरोध करें और प्रशासन से उचित कार्रवाई की माँग करें।